Jharkhand Crime News: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला इंसाफ पाने और अपनी इज्जत बचाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. महिला का कहना है कि उसके बीमार पति, बच्चे और खुद उसकी जान को भी खतरा है. इतना ही नहीं, महिला ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि उसका जेठ ही उस पर गंदी नजर रख रहा है और उसके साथ गलत काम करना चाहता है. महिला ने ये भी बताया कि, सास की मौत होने के बाद जेठ उसके साथ गलत हरकतें भी कर चुका है. 


सता रहा है इस बात का डर 
ठंड के मौसम में पीड़ित महिला बीमार पति और बच्चे को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.  महिला का कहना है कि, मोहल्ले के लोगों की वजह से उसकी इज्जत और जिंदगी बच रही है. महिला ने बताया कि अगर वो परिवार के साथ पैतृक घर जाएगी तो जेठ पूरे परिवार की हत्या कर देगा. उसने जिम्मेदार अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है.  


पुलिस नहीं सुन रही है फरियाद 
पीड़ित महिला न्याय की गुहार लेकर एसएसपी से मिलने भी पहुंची. महिला ने बताया सास की मौत के बाद से ही जेठ ने पैतृक घर पर कब्जा जमा लिया है. बीमार पति और बच्चे को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया है. उसका परिवार दर-दर भटक रहा है. महिला ने ये भी बताया कि, इस संबंध में उसने पुलिस से गुहार लगाई लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है, उसने कहा कि धनबाद पुलिस उसकी फरियाद नहीं सुन रही है.


नहीं मिला है इंसाफ 
महिला ने बताया कि उसके पति के बड़े भाई ने गलत नीयत पाल रखी है. उसके साथ गलत करने की कोशिश भी की गई है. उसने बताया कि, पति का दोनों किडनी खराब हैं, 5 साल के मासूम बच्चे और बीमार पति को लेकर 3 दिनों से भूखे प्यासे भटक रही है. अभी तर इंसाफ नहीं मिला है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Coronavirus: सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले 


Jharkhand: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जताई चिंता, लोगों से की ये अपील