Dhanbad Weather Update: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) जिले में मानसून (Monsoon) का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. करीब एक हफ्ते के बाद मानसून की बारिश से पूरा जिला सराबोर हो गया है. बुधवार को सुबह से बादल छाने के बाद दोपहर में जोरदार बारिश (Rain) हुई. घंटे भर की बारिश के बाद धनबाद में मौसम का मिजाज बदल गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके बाद देर रात फिर बारिश हुई. बृहस्पतिवार को भी धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं इस दौरान मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
वज्रपात से 28 लोगों की हो चुकी है मौत
वज्रपात की सबसे ज्यादा घटनाएं मई-जून में प्री मॉनसून के दौरान होती हैं. इसी वर्ष की बात करें तो प्री-मॉनसून और मॉनसून के बीते दिनों में ही वज्रपात की घटनाओं में झारखंड में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 10 वर्षो में यहां वज्रपात की घटनाओं में 1700 से भी ज्यादा मौतें हुई हैं. वर्ष 2011 से लेकर अब तक किसी भी वर्ष वज्रपात से होने वाली मौतों की संख्या 150 से कम नहीं रही. 2017 में तो वज्रपात से मौतों का आंकड़ा 300 दर्ज किया था. इसी तरह 2016 में 270 और 2018 में 277 मौतें हुई थीं.
मानसून सामान्य रहने की संभावना
बता दें कि, आमतौर पर झारखंड में मानसून पिछले कुछ वर्षों में 12 जून से 25 जून के बीच में आ जाता है और इस वर्ष भी मानसून के आगमन की तिथि में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. पिछले वर्ष राज्य में 1043 मिमी. वर्षा हुई थी और इस वर्ष भी मानसून सामान्य रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: