Jharkhand Sahibganj Ganga Ghat: झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) जिले में गंगा घाटों (Ganga Ghat) पर गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है. यहां के घाटों पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने इसे लेकर निराशा जताई है. साहिबगंज में गंगा किनारे मुक्तेश्वर धाम घाट (Mukteshvar Dham Ghat) समेत कई घाटों पर दूर-दूर से श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं. लेकिन, यहां फैली गंदगी की वजह से लोग खासे परेशान हैं. घाटों पर जहां-तहां मूर्तियों के अवशेष पड़े हैं और जानवर गंदगी के बीच डेरा डाले हुए हैं. गांगा के घाटों पर फैली गंदगी को लेकर प्रशासन ने आंखें बंद कर ली हैं.
लगातार जारी है गंगा का कटाव
बता दें कि, कबूतरखोपी में करोड़ों रुपये की लागत से बनी सीवरेज प्लांट की चारदीवारी गंगा कटाव की भेंट चढ़ गई है. कटाव के कारण चारदीवारी का एक हिस्सा भरभरा कर ढह गया है. सीवरेज सिस्टम बिगड़ने से शहर का गंदा पानी सीधे गंगा में प्रवेश कर जाएगा. पिछले कई दिनों से गंगा में कटाव जारी है. तीन दिन पहले कटाव की वजह से सीवरेज प्लांट का पाइप टूट गया था, दीवार में दरार पड़ चुकी थी. कटाव के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि जल्द ही दीवार गिर जाएगी.
बढ़ गई है लोगों की परेशानी
गौरतलब है कि, पुराने साहिबगंज के कई में इन दिनों बेहद तेजी से कटाव हो रहा है. शहर से सटे इन इलाकों में लोग पिछले कई सालों से रहते आ रहे हैं, लेकिन ऐसे हालत कभी नहीं हुए. गंगा में हो रहे कटाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. झारखंड में एकमात्र साहिबगंज जिला है जहां से गंगा नदी गुजरती है. लेकिन, गंगा में हो रहा कटाव यहां के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है.
ये भी पढ़ें: