Chaibasa: पैसे के लेनदेन को लेकर नक्सलियों में हुआ विवाद, मामला बढ़ने पर की साथी की गोली मारकर हत्या
Jharkhand: चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया है कि, नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना है कि मृतक भाकपा माओवादी नक्सलियों का लेवी वसूली करने का काम करता था.
Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा (Chaibasa) जिले में मिली जानकारी के अनुसार नक्सली गिरोह में लेवी के पैसे के आपसी लेनदेन में विवाद बढ़ने की वजह से नक्सलियों ने अपने ही साथी की गोली मारकर हत्या कर दी है. दरअसल, गोइलकेरा थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्रों के पांता गांव निवासी चारो पूर्ति की गुरुवार की रात नक्सलियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस को सूचना शुक्रवार को मिली. इसके बाद गोइलकेरा पुलिस शव को कब्जे में लेने की व्यवस्था में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया है कि, नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह नक्सलियों का लेवी वसूली करता था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सूचना है कि मृतक चारो पूर्ति भाकपा माओवादी नक्सलियों का लेवी वसूली करने का काम करता था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. जेल से छूटने के बाद फिर से वह नक्सलियों का लेवी वसूली करता था. मिली जानकारी के अनुसार लेवी के वसूली में लेन देन के कारण नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहें हैं ऑपरेशन
वहीं जिला कप्तान ने बताया कि आजकल नक्सलियों से जुड़े कई ऑपरेशन हो रहे हैं. इसके चलते कई फोर्स अलग-अलग प्रभावित क्षेत्रों में तैनात है जिस कारण जंगल के बीच बसे इस गांव में जाकर शव लाने में देरी हो रही है, लेकिन शव को कब्जे में ले लिया जाएगा. पुलिस पूरे मामले में नक्सलियों के बीच जारी आपसी कलह को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इन तमाम सूचना के बावजूद कितनी सफलता पुलिस को मिलती है यह कह पाना काफी मुश्किल है.