Jharkhand: झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायक जाएंगे दिल्ली, पार्टी आलाकमान से करेंगे मुलाकात
Jharkhand Congress: कांग्रेस सूत्र का कहना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इन विधायकों से संपर्क में है. नए मंत्री इसलिए नहीं बनाए गए क्योंकि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं है.
Jharkhand News: झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद चंपई सोरेन (Champai Soren) सरकार के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. मंत्री न बनाए जाने से नाराज कांग्रेस के विधायक (Congress MLAs) दिल्ली जा रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक नाराज विधायक दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे. चंपई सोरेन की सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से कांग्रेस के 12 विधायक नाराज हैं.
कांग्रेस सूत्र का कहना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इन विधायकों से संपर्क में है. नए मंत्री इसलिए नहीं बनाए गए क्योंकि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं है. जल्द ही राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो जाएगी और उसके बाद विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होगी. ऐसे में नए आदमी को विभाग का काम समझने तक का मौका नहीं मिल पाएगा.
कांग्रेस विधायकों का दबाव बनाने की कोशिश
कांग्रेस सूत्र का दावा है कि झारखंड में ये सभी विधायक मंत्री बनना तो चाहते हैं, लेकिन एक विधायक को दूसरे विधायक का समर्थन भी नहीं है. ये विधायक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. नेतृत्व नजर बनाए हुए है. जो सरकार के हित में होगा, वही कदम उठाया जाएगा. उधर, कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा- ''हमलोग कुछ चीजों को सुधारने में लगे हैं. यह संगठन की भावना है. यह हमलोगों की टीम का मामला है. हमारे टीम में 12 लोग हैं. कुछ मुद्दों को लेकर बदलाव जरुर होने चाहिए. हमलोग संतुष्ट नहीं हैं. विधायकों के कई काम पेंडिग रहते हैं. हमलोग के फोन को रिसीव नहीं किया जाता है. विभाग में कोई काम नहीं होता है.'' झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा-, ''शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त कर दी थीं.''
#WATCH | Ranchi: After meeting a group of Jharkhand Congress MLAs after the swearing-in ceremony, Jharkhand Congress President Rajesh Thakur says, "They had expressed their feelings even before the oath-taking ceremony... They were unhappy, they had gone to the swearing-in… pic.twitter.com/RqNpTmAmNj
— ANI (@ANI) February 16, 2024
झारखंड में पुराने चेहरों को मंत्री बनाने से नाराजगी
बता दें कि कांग्रेस के 12 विधायक चंपई सोरेने की नई सरकार में पुराने चेहरों को ही दोबारा मंत्री बनाए जाने को लेकर नाराज हैं. अनूप सिंह, इरफान अंसारी, अंबा प्रसाद, विक्सल कोंगड़ी और दीपिका पांडे सिंह समेत 12 विधायक इस गुट का हिस्सा बताए जा रहे हैं. इनका कहना है कि जबतक उनकी मांगें नहीं मान ली जाती है, तब तक सभी विधायक साथ रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस के 12 विधायक नाराज, JMM MLA का भी फूटा गुस्सा