Crime News: जमीन को लेकर चल रहे विवाद में रिश्तेदारों ने दिव्यांग बच्चे को उतारा मौत के घाट, रेत दिया गला
West Singhbhum News: जमीन को लेकर चल रहे विवाद में रिश्तेदारों ने 14 साल के दिव्यांग (Divyang) बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
West Singhbhum Divyang Child Murder: झारखंड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते एक 14 साल के दिव्यांग (Divyang) बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब रविवार की सुबह दीकुबालकंड गांव के लोगों ने मझगांव-भलांडिया मुख्य सड़क के किनारे एक बच्चे का शव (Dead Body) पड़ा हुआ देखा. लोगों ने इसकी सूचना कुमारडुंगी थाने में दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, बच्चे की हत्या (Murder) गला रेतकर की गई थी. हाथापाई होने के सबूत और पैरों के निशान भी मिले हैं. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि, पूछताछ में जानकारी मिली है कि 14 वर्षीय बच्चा कुसमुंडा गांव के सोनू गागरई का बड़ा बेटा नरसिंह गागराई उर्फ मारंग है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
फुटबॉल प्रतियोगिता देखने गया था नरसिंह
मृतक के पिता सोनू गागराई ने बताया कि वो अपनी पत्नी, छोटे बेटे और छोटी बहन के साथ अपनी ससुराल गए थे और नरसिंह घर में अकेले ही था. उन्होंने बताया कि, शनिवार के दिन चेमलासाई गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता का अंतिम दिन चल रहा था, वही देखने के लिए नरसिंह भी गया हुआ था. वहां से लौटते समय रात हो गई, अंधेरा के कारण वो धीरे-धीरे सड़क पर ही आ रहा था. इसी दौरान रिश्तेदारों जमीन विवाद के चलते उसे मारने के लिए दौड़ाया.
दिव्यांग था नरसिंह
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा नरसिंह दिव्यांग था और इसलिए ज्यादा दौड़ नहीं पता था. घटनास्थल के आसपास में ही जान बचाने के लिए उसने भागने की कोशिश की, इस दौरान उसने अपनी चप्पल तलाब के पास ही उतार दी. ज्यादा दौड़ नहीं पाने के कारण हत्यारे ने उसे पकड़ लिया और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक के पिता का ये भी कहना है कि, श्तेदारों के साथ पिछले कई दिनों से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है. उन्हें लगातार धमकी भी मिल रही थी.
ये भी पढ़ें: