Seraikela Kharsawan : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में दोहरे हत्याकांड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुटूदा गांव में सोमा मुंडा और एतवारी देवी नाम के एक दंपति से हुए विवाद के बाद छह पड़ोसियों ने मिलकर दोनों की दावली से काटकर हत्या कर दी और और उनके शवों को ले जाकर मोटूदा के जंगल में फेंक दिया. करीब ढाई महीने पहले हुए इस कांड का पता रविवार को तब चला जब मृतक सोमा मुंडा का बेटा बाजू मुंडा अपने परिजनों के साथ चोका थाने में पहुंचा और रविवार को अपने माता-पिता की हत्या किए जाने की दी.


जंगल से रविवार को पुलिस को मिले नर कंकाल


पुलिस जब जांच में जुटी तो पता चला कि इस साल जनवरी में सोमा मुंडा और इतवारी देवी का गांव में किसी बात को लेकर पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था उसके बाद उसके कुछ ही दिनों बाद यह दोनों गायब हो गए थे. काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को उनके बारे में कुछ पता नहीं चला. जंगल में कंकाल मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को बताया कि मारपीट के बाद दोनों की हत्या कर दी गई और पड़ोसियों ने ही शव को जंगल में फेंक दिया.


पुलिस ने कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 


हत्या की शिकार एतवारी देवी के भाई सनातन मुंडा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.  थाना प्रभारी धर्मराज कुमार के अनुसार छह पड़ोसियों  को नामजद किया गया है. पुलिस को पता चला कि पड़ोसियों ने सनातन मुंडा को हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं देने के लिए धमकी दी थी. इसी वजह से इतने दिनों तक वह चुप रहा. पुलिस ने दोनों नर कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर दी गई है .सारे आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है .अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


ये भी पढ़ें: -Jharkhand: साहिबगंज में विसर्जन जूलूस के दौरान पथराव! दुकानों और वाहनों में आगजनी, कई लोग घायल