Jharkhand Bokaro Double Murder: बोकारो (Bokaro) जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव में राशन दुकानदार और उसके साथ सो रहे मजदूर कि धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई. दुकानदार अरुण महथा का खलिहान दुकान के पास में ही है जहां धान की फसल काट कर रखी गई थी. रात का खाना खाने के बाद दुकानदार अपने मजदूर फटिक धीवर के साथ दुकान में ही सोने चला गया. सुबह दुकानदार कि पत्नी दुकान पहुंची और अंदर जाकर देखा तो अरुण कि लाश पड़ी मिली, पास में ही मजदूर फटिक का शव भी पड़ा हुआ था. मृतक की पत्नी का शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
दगशत में हैं लोग
घटना कि खबर मिलने के बाद एसडीपीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पार पहुंचे. दोहरे हत्याकांड से स्थानीय लोगों में दहशत में हैं वहीं स्थानीय पुलिस भी हैरान है. एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना कि जानकारी ली. डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. हालांकि, डॉग स्क्वायड के जरिए भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
चोरी करने आए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घटनास्थल पर जो साक्ष्य पुलिस को मिले हैं उससे प्रतीत होता है कि चोरी के लिए आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि दुकान से काफी सामान और पैसे भी गायब हैं. ऐसे में यही प्रतीत होता है कि चोरी की नीयत से आए अपराधियों से घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फॉरेंसिक और टेक्निकल टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड को भी जांच में लगा दिया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
भाजपा विधायक ने सरकार को घेरा
घटना कि खबर मिलने पर चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. विधायक ने घटना को दुखद बताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. विधायक ने कहा कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था रसातल में चली गई है. आए दिन अपराध कि घटनाएं हो रही हैं जिसपर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: