Jharkhand Crime News: झारखंड के गिरिडीह (Giridih) जिले के गावां थाना इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जमडार पंचायत अंतर्गत तारापुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को शराब के नशे में लाठी से पीट-पीट कर मार डाला. जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय मृतका सावित्री देवी रामचंद्र तुरी की 12वीं पत्नी थी. पुलिस ने बताया कि रविवार की रात रामचंद्र कमरे में शराब पी रहा था. इस दौरान पत्नी से उसकी  कहासुनी हो गई. मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि रामचंद्र ने लाठी से सावित्री की पिटाई शुरू कर दी और उसे तब तक पीटता रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया.


वहीं आज यानी सोमवार को घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय वार्ड सदस्य विनय कुमार ने बताया कि रामचंद्र 12 शादी कर चुका है. इसकी 11 पत्नियां रामचंद्र के गलत व्यवहार के कारण भाग चुकी हैं. सावित्री रामचंद्र की 12वीं पत्नी थी और पत्नी सावित्री से रामचंद्र को चार बच्चे भी हैं.


मामूली बात पर कहासुनी
वहीं दुमका के सरैयाहाट के कोरदाहा गांव में शनिवार की देर रात मामूली विवाद में पड़ोसी ने एक परिवार के दो लोगों पर तेजाब फेंक दिया और लाठी-डंडे से उन्हें अधमरा होने तक पीटते रहे. इस हादसे में निरंजन यादव और उनकी 14 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी झुलस गए है. जबकि मारपीट में निरंजन यादव का बेटा सुजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. निरंजन यादव के बेटे के सिर में चोट लगी है और एक हाथ भी टूट गया है. वहीं सभी घायलों का सरैयाहाट सीएचसी में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. 



ये भी पढ़ें: -Jharkhand: साहिबगंज में विसर्जन जूलूस के दौरान पथराव! दुकानों और वाहनों में आगजनी, कई लोग घायल