Virtual Hearing in Jharkhand High Court: झारखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने कई तरह की पाबंद‍ियां लगा दी हैं. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान आगामी 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. सभी पार्क, स्टेडियम, पर्यटन स्थल, जिम, चिड़ियाघर और स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे. इसके अलावा भी कई पाबंदियां लगाई गई हैं. अब झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने भी 14 जनवरी 2022 तक वर्चुअल सुनवाई करने की बात कही है.


हाई कोर्ट ने नोट‍िस जारी क‍िया
झारखंड हाई कोर्ट ने एक नोट‍िस जारी कर कहा है क‍ि 14 जनवरी 2022 तक वर्चुअल सुनवाई होगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने ये पहल की है. हाई कोर्ट की ओर से नोटिस में इस बात की सूचना दी गई है. इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर वर्चुअल सुनवाई करने की मांग की गई थी.


लिए गए हैं ये फैसले 
यहां ये भी बता दें कि, झारखंड में दुकानों को रात 8 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गई है. सिर्फ रेस्टोरेंट, बार और दवा की दुकानें सामान्य समय के अनुसार खुलेंगी. सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे. इनडोर आयोजनों में हॉल की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे. सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सामने आई राहत भरी खबर, जानने के लिए करें क्लिक


महिला कॉन्सटेबल ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए बचाई जान, ट्रेन से फिसली महिला का ये हुआ था हाल