Dumka Death Case: BJP नेताओं ने अंकिता के परिवार से की मुलकात, बोले 'फांसी तक जारी रहेगी लड़ाई'
Dumka News: अंकिता के परिवार से मिलने दुमका पहुंचे बीजेपी सांसद निशिकांत (Nishikant Dubey) दुबे ने कहा कि दुमका अपनी बेटी अंकिता के लिए सड़कों पर उतर गया, फांसी तक लड़ाई जारी रहेगी.
![Dumka Death Case: BJP नेताओं ने अंकिता के परिवार से की मुलकात, बोले 'फांसी तक जारी रहेगी लड़ाई' Jharkhand Dumka Death Case BJP leaders met Ankita family, said big thing Dumka Death Case: BJP नेताओं ने अंकिता के परिवार से की मुलकात, बोले 'फांसी तक जारी रहेगी लड़ाई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/b30b32b9fc5f0a08210431063ba1a6b11662016472833135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Leaders Meets Ankita Family In Dumka: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) जिले में अंकिता सिंह (Ankita Singh) की मौत के बाद बीजेपी नेता मनोज तिवारी(Manoj Tiwari), सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) और कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) अंकिता के घर पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की और 28 लाख रुपये की सहायता राशि भी मुहैया कराई. दुमका पहुंचे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि, आज दुमका अपनी बेटी अंकिता के लिए सड़कों पर उतर गया था, फांसी तक लड़ाई जारी रहेगी. बीजेपी नेताओं ने अंकिता की मौत पर दुख व्यक्त करते पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि अंकिता को इंसाफ दिलाने में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
'हिन्दू लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं'
दुमका पहुंचे गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का गंभीर लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस सोरेन परिवार को दुमका के लोगों ने विधायक, सांसद और मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री बनाया उन लोगों के पास पीड़ित परिवार को सांत्वना देने का समय नहीं है. जबकि ये लोग पिकनिक मना रहे हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि दुमका मे जिस तरह का कांड हुआ है वो हिन्दू-मुस्लिम का नहीं बल्कि ये कांड हैवानियत और देश तोड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि संताल परगना में PFI से लेकर बांग्लादेश और पाकिस्तान के ISI ऑपरेटिव एक्टिव है. उन्होंने कहा कि संताल परगना की डेमोग्राफी बदल रही है, झारखंड हो या बंगाल हिन्दू लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे.
दुमका की बेटी अंकिता के पिता,दादा दादी,बहन,भाई व परिजनों से घटना की जानकारी ली । सोरेन परिवार के अपराधियों के बचाने की मंशा कामयाब नहीं होगी। पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफ़ा के ख़िलाफ़ दुमका की जनता का आक्रोश सोरेन परिवार को झारखंड से बाहर लंका के राजपक्षे की तरह कर देगा pic.twitter.com/eVt2yM0yYY
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 31, 2022
'फांसी तक जारी रहेगी लड़ाई'
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि, ''आज दुमका अपनी बेटी अंकिता के लिए सड़कों पर उतर गया था, फांसी तक लड़ाई जारी रहेगी.''
आज दुमका अपनी बेटी अंकिता के लिए सड़कों पर उतर गया था, फाँसी तक लड़ाई जारी रहेगी pic.twitter.com/6JbWpt1f3O
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 31, 2022
जिंदा जला दिया
गौरतलब है कि, 12वीं कक्षा की छात्रा अंकिता को पड़ोस में रहने वाला एक युवक परेशान कर रहा था. अंकिता ने जब युवक को ठुकरा दिया और उसके परिवार से उसकी शिकायत कर दी, उसके बाद युवक ने उस पर पेट्रोल फेंककर उसे जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी अंकिता की इलाज के दौरान रांची के रिम्स में मौत हो गई थी. हत्याकांड के आरोपी शाहरुख के उसके दोस्त नईम को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
SIT का किया गया गठन
मामले को लेकर झारखंड सरकार ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया है. लोग इस बात से भी नाराज हैं कि जब अंकिता अस्पताल में मौत से जूझ रही थी तो किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने उसकी और उसके परिवार वालों की सुध नहीं ली.
ये भी पढ़ें:
Dumka Death Case: अंकिता के घर पहुंचे BJP नेताओं ने परिवार को सौंपे 28 लाख रुपये, जानें हेमंत सरकार को लेकर क्या कहा
Palamu News: समुदाय विशेष के लोगों ने तोड़ दिए महादलितों घर, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)