Dumka Death Case: पेट्रोल डालकर जलाई गई छात्रा की बड़ी बहन को मिली नौकरी, बसंत सोरेन ने सौंपा नियुक्ति पत्र
Dumka News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बसंत सोरेन (Basant Soren) ने दुमका में पेट्रोल डालकर जला दी गई छात्रा अंकिता सिंह (Ankita Singh) की बड़ी बहन को नियुक्ति पत्र सौंपा है.
Jharkhand Basant Soren Dumka Visit: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में पेट्रोल डालकर जला दी गई 12वीं की छात्रा अंकिता सिंह (Ankita Singh) की बड़ी बहन को उपभोक्ता फोरम में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दी गई है. रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के विधायक बसंत सोरेन (Basant Soren) ने पीड़ित परिवार को घर जाकर सांत्वना दी. इस दौरान बसंत सोरेन ने कहा कि, ''दुमका की पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. पीड़िता की बड़ी बहन को नियुक्ति पत्र देकर उनके दर्द को कुछ कम करने का प्रयास किया.''
'नहीं होगी परिवार को दिक्कत'
इस दौरान उन्होंने कहा कि दुमका की बेटी के स्वजनों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देंगे. प्रशासन इस परिवार की हर संभव मदद कर रहा है. हाल ही में बसंत सोरेन अंकिता के परिवार से मुलाकात की थी और घटना को लेकर दुख जताया.
आज दुमका की पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। पीड़िता की बड़ी बहन को नियुक्ति पत्र देकर उनके दर्द को कुछ कम करने का प्रयास किया। pic.twitter.com/ZgWkxgX549
— Basant Soren (@BasantSorenMLA) September 11, 2022
आरोपी ने पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग
गौरतलब है कि, दुमका में बीते 23 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे शाहरुख अंसारी नाम के एक सरफिरे ने घर में सो रही अंकिता पर पेट्रोल डालकर जला दिया था. जिंदगी और मौत के बीच झूलती अंकिता को आनन-फानन में फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन चिकित्सकों ने अंकिता की गंभीर हालत को देखते हुए उसी शाम को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.
इलाज के दौरान हुई मौत
दर्द से तड़पती अंकिता ने 28 अगस्त को दम तोड़ दिया था. इस मामले में अंकिता के बयान पर आरोपी शाहरुख को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि नईम अंसारी को अंकिता की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर राज्य में सियासी उबाल भी देखने को मिला था. बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर हेमंत सरकार पर हमलावर भी रही है.
ये भी पढ़ें: