Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड को लेकर जमशेदपुर में उबाल, 'अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' के लगे नारे
Jamshedpur News: अंकिता हत्याकांड के विरोध में जमशेदपुर में लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान 'अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' के नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराया गया.
![Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड को लेकर जमशेदपुर में उबाल, 'अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' के लगे नारे Jharkhand Dumka Death Case People Protest in Jamshedpur demand to hang the accused ann Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड को लेकर जमशेदपुर में उबाल, 'अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' के लगे नारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/36c0d0ff6fef13ddcd4078a1b2da4cc11661927147414135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dumka Death Case Protest In Jamshedpur: दुमका (Dumka) की अंकिता सिंह (Ankita Singh) के साथ की गई बर्बरता और मौत से पूरे देश मे लोगों का आक्रोश देखा जा रहा है. लौहनगरी जमशेदपुर (Jamshedpur) में भी घटना को लेकर लोगों में काफी उबाल है. सामाजिक संस्था कोशिश 'एक मुस्कान लाने की' की तरफ से अपराधी को कठोर सजा और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय की मांग को लेकर जनाक्रोश मशाल जुलूस निकाला गया. जनाक्रोश मार्च में संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह, उपाध्यक्ष बारी मुर्मु समेत संस्था के दर्जनों सदस्य, महिलाएं और सैकड़ों आमजन शामिल हुए.
'झारखंड की बेटी को न्याय दो'
लोगों ने गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक से श्री हनुमान मंदिर तक हाथों में मशाल और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जनाक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान मशाल जुलूस शामिल लोगों ने 'अपराधी शाहरुख को फांसी दो', 'अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' और 'झारखंड की बेटी को न्याय दो' के नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराया. श्री हनुमान मंदिर चौक पर लोगों ने दिवंगत अंकिता सिंह के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की.
जिंदा जला दिया
गौरतलब है कि, 12वीं कक्षा की छात्रा अंकिता को पड़ोस में रहने वाला एक युवक परेशान कर रहा था. अंकिता ने जब युवक को ठुकरा दिया और उसके परिवार से उसकी शिकायत कर दी, उसके बाद युवक ने उस पर पेट्रोल फेंककर उसे जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी अंकिता ने शनिवार देर रात अंतिम सांस ली. उससे पहले उसने रांची के रिम्स में 5 दिनों तक जिंदगी के लिए संघर्ष किया. दुमका में सोमवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया. अंकिता को आग लगाने वाला आरोपी शाहरुख अब जेल में है, लेकिन लोग उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
इस बात को लेकर लोगों में है नाराजगी
इस बीच, झारखंड सरकार ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया है. लोग इस बात से भी नाराज हैं कि जब अंकिता अस्पताल में मौत से जूझ रही थी तो किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने उसकी और उसके परिवार वालों की सुध नहीं ली. मौत से पहले अंकिता के बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही है कि उसे जलाने वाला शाहरुख जेल जा चुका है, लेकिन फिर भी उसके लोग अंकिता के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: मेड को टॉर्चर करने का किया विरोध तो सीमा पात्रा ने अपने ही बेटे पर किए जुल्म, पागलखाने में करा दिया भर्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)