Dumka Death Case: केद्रीय मंत्री बोले 'अपने में ही व्यस्त है झारखंड सरकार, करनी चाहिए थी त्वरित कार्रवाई'
Dumka News: अंकिता हत्याकांड के लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशीलता और विश्वसनीयता, दोनों पर विफल है.
Arjun Munda Reaction On Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड को लेकर सियासत जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) और कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) अंकिता के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की तो वहीं अब दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने झारखंड सरकार को निशाने पर लिया है. इस बीच ये बात भी सामने आई है कि, अंकिता को जब दुमका के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो अस्पताल में पंखे तक नहीं थे. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जब उसे रिम्स लाया गया तो यहां लगे कमरे में 4 एसी खराब पड़े थे. अंकिता को असहनीय जलन हो रही थी तो उसके पिता ने 600 में एक पंखा खरीदा था.
'विफल है झारखंड सरकार'
दुमका हत्याकांड को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि, ''ये बिल्कुल सत्य है कि इस वक्त वहां (झारखंड) की सरकार अपने में ही व्यस्त है. प्रशासन को घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए थी मगर नहीं हुआ, उसकी मृत्यु हो गई. राज्य सरकार संवेदनशीलता और विश्वसनीयता, दोनों पर विफल है.''
The government (Jharkhand) is busy with themselves. The administrative system isn't working, urgent action was needed in the incident that happened in Dumka. Jharkhand government looked insensitive: Union Minister Arjun Munda on Dumka girl who died after being set ablaze by a man pic.twitter.com/aMnjwRdgSN
— ANI (@ANI) September 1, 2022
जानें पूरी घटना
बता दें कि, दुमका के जरुआडीह मोहल्ले की रहने वाली अंकिता को उसी मोहल्ले में रहने वाला शाहरुख नाम का युवक पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहा था. उसने उसका मोबाइल नंबर कहीं से हासिल कर लिया था और उसे फोन पर बात करने और शादी के लिए दबाव डाल रहा था. अंकिता ने घरवालों ने एक बार शाहरुख को समझाया भी था, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं. बीती 22 अगस्त की रात उसने अंकिता को फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कुछ ही घंटे बाद मंगलवार सुबह 5 जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी शाहरुख ने कमरे में अकेली सो रही अंकिता पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी. जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे. गंभीर रूप से झुलसी अंकिता की इलाज के दौरान रांची के रिम्स में मौत हो गई थी. हत्याकांड के आरोपी शाहरुख के उसके दोस्त नईम को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: