Violence  Update: झारखंड के डुमका जिले में बस ऑपरेटर्स का विरोध देखने को मिला है, बस ऑपरेटर्स और मजदूर संघ के नेता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ के आरोपियों को छोड़ने का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने मांग की है कि,पुलिस द्वारा पकड़े गए बस कर्मी को सम्मान सहित रिहा किया जाए और दोषियों पर अतिशीघ्र कार्रवाई की जाए. 


ये है पूरी घटना
गौरतलब है कि सोमवार की शाम एक यात्री के साथ मारपीट की घटना को लेकर सैकड़ो  लोगो ने बस स्टैंड मे तोड़ फोड़ की, विश्वकर्मा पूजा मे बनाये गये भंडारा को फेंक बस स्टैंड को जाम कर दिया, मामले पर जाम हटाने पहुंची पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों ने धक्का मुक्की की, बाध्य होकर पुलिस हल्का बल प्रयोग कर तीन लोगों को हिरासत मे ले लिया.इधर यात्री के साथ मारपीट के विरोध प्रदर्शन कर रहे युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले  लिया. अपने साथी को पुलिस द्वारा हिरासत मे लिये जाने के बाद दर्जनों आदिवासी छात्र थाना मे घुस कर साथी की छुड़ाने की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. देर रात पुलिस ने हिरासत मे लिये गये तीनो आरोपियों को मुक्त कर दिया.और एक बस कर्मी को हिरासत मे ले लिया. 


अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
न्याय की मांग को लेकर बस कर्मी और मजदूर संघ नेताओं ने मंगलवार की सुबह से ही थाने के बाहर ने धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने उपद्रवियों द्वारा किये गये घटना पर कार्रवाई करने और हिरासत मे लिये अपने साथी बस कर्मी को सम्मान के मुक्त कर सुरक्षा प्रदान करने की मांग पुलिस और प्रशासन से की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा. तब तक हम बस कर्मी यही धरना पर बैठे रहेंगे और बस अनिश्चितकालीन के लिये बंद रहेगी. बरहाल अभी पुलिस की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रया नहीं आई है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट ने विवाहित महिला के रेप की याचिका की खारिज, बेंच ने इसके पीछे दिया ये तर्क