Crime News: एकतरफा प्यार में आशिक ने युवती पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Dumka News: दुमका में एकतरफा प्यार में एक आशिक ने युवती पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. युवती को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Crime News: एकतरफा प्यार में आशिक ने युवती पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Jharkhand Dumka Lover set fire to girl by pouring petrol, police arrested accused ann Crime News: एकतरफा प्यार में आशिक ने युवती पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/52a924fd14dfc5ac260f80cbc15c72361661239612072135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dumka Crime News: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एकतरफा प्यार में एक आशिक ने पड़ोस में रहने वाली युवती पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. युवती को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले की है. घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी चन्द्रजीत सिंह और एसडीपीओ नुर मुस्तफा अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. आरोपी युवक का नाम शाहरुख हुसैन है. आरोपी ने अंकिता कुमारी नाम की 12वीं कक्षा की छात्रा पर उस वक्त पेट्रोल डालकर आग लगा दी जब वो अपने घर में सोई हुई थी.
आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
अंकिता के घरवालों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से पड़ोस में रहने वाला शाहरुख नाम का एक युवक अंकिता को लगातार परेशान कर रहा था. उसने कहीं से अंकिता का मोबाइल नंबर ले लिया और लगातार फोन कर दोस्ती करने की बात कहने लगा. अंकिता ने जब उसे झिड़की लगाई तो शाहरुख ने कहा कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा. इसके बाद मंगलवार को शाहरुख पेट्रोल लेकर पहुंचा वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस कर रही है कार्रवाई
पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि मामला एकतरफा प्यार का है और शाहरुख ने अंकिता जलाकर मारने का प्रयास किया गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand में बेशकीमती रत्न का बड़ा भंडार, 38 वर्ग KM के रेंज वाले 2 ब्लॉक्स की होगी नीलामी
Jharkhand Politics: BJP नेता के ट्वीट से चढ़ा सियासी पारा, कहा 'जोहार, जय श्री राम आखिर झारखंड में हो गया काम?'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)