Jharkhand Dumka Police Arrested Kidnappers: रसिकपुर के 2 युवकों को बुलाकर अगवा (kidnap) कर लेने और मुक्त करने के नाम पर 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में दुमका पुलिस (Dumka Police) ने छपामारी कर मां और बेटे सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. पुलिस ने इनके चंगुल से दुमका के दोनों युवकों को सकुशल बरामद भी कर लिया है. एसडीपीओ नूर मुस्तफा (Noor Mustafa) के मुताबिक दुमका (Dumka) के दोनों युवक अंजन साह और उसके दोस्त अनिल साह को नौकरी दिलाने के नाम पर साहिबगंज जिले के राजमहल बुलाया गया था. जहां दोनों युवकों का अपहरण कर लिया गया और 10 लाख की फिरौती मांगी गई. 


पुलिस को दी गई सूचना 
आरोपियों ने जिन युवकों को अगवा किया था, उनके मोबाइल से ही परिजनों से बात कर फिरौती की रकम मांगी थी. दोनों को छोड़ने के लिए 20 हजार में बात तय हुई. इस दौरान युवकों के परिजनों ने पूरे मामले की सूचना दुमका पुलिस को दी. अधिकारियों के आदेश पर पुलिस की एक टीम ने छपेमारी कर दोनों युवकों को राजमहल थाना क्षेत्र के भेसमारी मोड़ में बबीता देवी के घर से बरामद कर लिया. 


फरार आरोपियों की तलाश जारी 
पूछताछ के दौरान इस कांड मे संलिप्त मां बेटे सहित 6 लोगों को आरोपी बनाया गया. दुमका पुलिस ने राजमहल पुलिस के सहयोग से बबीता देवी, पुत्र विश्वनाथ महतो और उसके एक दोस्त शंकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. विष्णु कुमार सहित 3 अन्य आरोपी पुलिस के चंगुल से बच निकलने मे कामयाब रहे हैं. पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू करते हुए गिरोह की आपराधिक कुंडली खांगलनी शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: मुस्लिम समाज के दबाव पर स्कूल में प्रार्थना बदलने से बढ़ा सियासी बवाल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ


Jharkhand: सेक्सुअल हरासमेंट केस में खूंटी के SDM रियाज अहमद को भेजा गया जेल, IIT की छात्रा ने लगाया था ये आरोप