Jharkhand By Election 2023: झारखंड के डुमरी विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार का आज अखिरी दिन है. आज आखिरी दिन जेएमएम और आजसू दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेता अपनी ताकत झोंकेंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पार्टी उम्मीदवार बेबी देवी के समर्थन में रोड शो करेंगे. इस रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी जनसभा करेंगे. उनकी सभा नावाडीह में होगी. आज प्रचार थमने के बाद डोर टू डोर जनसंपर्क किया जाएगा. उपचुनाव पांच सितंबर को होना है.


सीएम के रोड शो का रूट
जेएमएम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रोड शो झारखंड कॉमर्स कॉलेज से शुरू होगा. यहां से चिरैया मोड़ से कुलगो, कुलगो से सिमराडीह मोड़, डुमरी बाजार, इसरी बाजार, रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक सीएम हेमंत सोरेन जाएंगे. निमियाघाट से वापस सीएम का काफिला वापस झारखंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचेगा. इस रोड शो में प्रत्याशी बेबी देवी भी रहेंगी. साथ ही कई मंत्री भी रोड शो में शामिल होंगे.


नावाडीह में आजसू की सभा
वहीं अंतिम जोर आजमाइश के लिए आजसू सुप्रीमो भी मैदान में डटे हुए हैं. आज उनकी भी सभा है. आज वे नावाडीह में सभा कर रहे हैं. यहां से वे लोगों को पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि डुमरी उपचुनाव में सीएम का रोड शो काम करता है या आजसू की सभा अपना असर दिखाएगी. डुमरी उपचुनाव में वोटिंग शिक्षक दिवस के दिन होगी. चुनाव आयोग शेड्यूल के अनुसार उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 सितंबर को होगी. मतों की गिनती 8 सितंबर को होगी. 10 सितंबर तक चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.


373 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में 373 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक डुमरी में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 व चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान केंद्र के भवनों की कुल संख्या 240 है. वहीं, महिला मतदान केंद्र की संख्या एक है. इस उपचुनाव के लिए एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया है. इस उपचुनाव में 2,98,627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें डुमरी में 1,59,596, नावाडीह में 1,02,736 और चंद्रपुरा प्रखंड में 36,295 मतदाता वोट डालेंगे.






ये भी पढ़ें: Jharkhand: पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार