Jharkhand Gumla Child Death: झारखंड (Jharkhand) के गुमला (Gumla) जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से दर्दनाक खबर सामने आई है. दुर्गा नवमी (Durga Navami) पर बकरे की बलि के दौरान यहां दिलदहला देने वाल हादसा हुआ है. जिस धारदार हथियार से बकरे की बलि दी जा रही थी, वो छिटककर पास खड़े 3 साल की उम्र के एक बालक को जा लगा. लहूलुहान बालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत (Death) हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और पूजा का उत्साह मातम में बदल गया. 


दी जा रही थी बकरों की बलि
मृत बच्चे का नाम विमल उरांव है और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि गांव के दुर्गा पूजा मंडप में परंपरा के अनुसार बकरों की बलि दी जा रही थी. 2 बकरों की बलि दी जा चुकी थी, तीसरे बकरे की बलि के लिए जैसे ही बलुआ (धारदार हथियार) से बकरे की गर्दन पर प्रहार किया गया तो वो छिटककर भीड़ में खड़े दीपक उरांव के 3 वर्षीय पुत्र विमल उरांव की गर्दन पर जा लगा. इससे पूजा स्थल पर कोहराम मच गया.


मृतक के माता-पिता का बयान दर्ज
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घाघरा थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने मृतक के माता-पिता का बयान दर्ज किया है. इस संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस हादसे के बाद से गांव के लोग हतप्रभ हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand सरकार के बड़ा कदम, 12 अक्टूबर से शुरू होगा 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम 


Jharkhand Naxalite: सरायकेला में CRPF के जवानों ने नक्सली को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद