Jharkhand: निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, 29 अप्रैल को होगी सुनवाई
Ranchi: चार्जशीट में वीरेंद्र के अलावा टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी दी गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि किस-किस को कितना हिस्सा मिलता था और किसकी क्या भूमिका थी.
Jharkhand News: झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की अवैध कमायी और करतूतों का ईडी (ED) ने पर्दाफाश किया था. वहीं अब ईडी ने निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, उसके चचेरे भाई आलोक रंजन और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. वहीं इस मामले के आईओ ने शुक्रवार को कोर्ट बंद होने की वजह से विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के आवासीय कार्यालय में इसे दाखिल किया. चार्जशीट पर कोर्ट 29 अप्रैल को संज्ञान लेगी. इसके बाद समन जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि, चार्जशीट में कहा गया है कि वीरेंद्र ने परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के साथ मिलकर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है.
प्रवर्तन निदेशालय ने टेंडर में कमीशन घोटाले को लेकर 22 फरवरी को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. इससे एक दिन पहले 21 फरवरी को ईडी ने वीरेंद्र के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात समेत देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले थे. वहीं चार्जशीट में वीरेंद्र के अलावा टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी दी गयी है. साथ ही यह भी बताया गया है कि किस-किस को कितना हिस्सा मिलता था और किसकी क्या भूमिका थी.
ईडी पूछताछ में क्या बताया?
दरअसल, वीरेंद्र राम ने खुद ईडी के सामने यह बात कबूल की थी कि उसने आईटीआर में सारी जानकारी गलत दी थी. उसके खाते में साल 2014-15 व 2018-19 के दौरान 9.30 करोड़ व दिसंबर 22 से जनवरी 2023 के बीच 4.50 करोड़ रुपये उसके जीवन भर की कमाई से कहीं अधिक है. ईडी ने जांच में पाया है कि साल 2019 के बाद वीरेंद्र राम व उसके चचेरे भाई आलोक रंजन एक साथ कई बार दिल्ली गए. साथ ही हर बार मोटी रकम वे साथ ले जाते थे और ये रकम सीए मुकेश मित्तल को हैंडओवर किया जाता था.
वहीं रंगसाज मस्जिद में ये नमाज 8:30 में होगी. हवारी मस्जिद में नमाज का समय सुबह 8 बजे रखा गया है. वही रांची के आजाद बस्ती के मस्जिद-ऐ-बेलाल में ईद की नमाज सुबह 7:30 बजे शुरू की जायेगी. मस्जिद-ए-नूरी (आजाद कॉलोनी) में ईद की नमाज सुबह 8 बजे होगी. वहीं मस्जिद-ए-हेरा (मिल्लत कॉलोनी)में ईद की नमाज 8:15 में अदा की जायेगी. आपको बता दें कि भारत में रमजान के पाक महीने की शुरुआत शुक्रवार 24 मार्च (जुमा) से हुई थी. इस्लामी कैलेंडर में रमजान नौवां महीना होता है. इस महीने में रोजे के दौरान पानी भी नहीं पिया जाता, लेकिन ईद का उत्साह ये पाक और मुश्किल दौर भी खुशी से गुजार देने का जोश देता है.
यह भी पढ़ें: Dumka: दुमका पुलिस ने किया अवैध चिप्स व्यापार का किया भंडाफोड़, ड्राइवर सहित चार गिरफ्तार