Jharkhand ED Raids: झारखंड में ईडी आज बड़ी कार्रवाई कर रही है. दरअसल, कांग्रेस (Congress) नेता प्रदीप यादव Pradeep Yadav) और उनके सहयोगियों से जुड़े 12 लोकेशन पर ईडी ने छापेमारी की है. बता दें कि, यह सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है. ईडी यह सर्च ऑपरेशन रांची के चार लोकेशन और देवघर के आठ लोकेशन पर हो कर रही है. दरअसल, यह मामला प्रदीप यादव व अन्य पर आयकर कार्रवाई से जुड़ा है. आयकर विभाग ने कुछ महीने पहले छापेमारी की की थी और प्राथमिकी दर्ज की थी. अब ईडी पीएमएलए के तहत मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर ईडी की यह कार्रवाई शुरू हुई है. पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान आयकर विभाग ने अनूप सिंह और प्रदीप यादव के कुछ करीबियों के यहां भी दबिश दी थी. प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग ने इन मामलों की जांच के लिए केस ईडी के पास भेज दिया था. उसी केस के आधार पर ईडी मामले की जांच में जुटी हुई थी. जब इस मामले में नए तथ्य शामिल हुए तब यह छापेमारी शुरू की गई है.
प्रदीप यादव ने ईडी छापेमारी को लेकर क्या कहा था?
दरअसल, अभी हाल ही में कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने प्रदेश में लगातार हो रही ईडी और आईटी की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था यह सब केवल 2024 के चुनाव होने तक ही दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को यह दिखाना चाहती है कि गैर बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा था कि देश में 95 प्रतिशत छापेमारी बीजेपी कराती है. आखिर बीजेपी के घर पर कोई छापा क्यों नहीं पड़ता. दुमका परिसदन में झारखंड को लगातार ईडी और सीबीआई के चंगुल में फंसाने के सवाल पर यादव ने कहा था कि झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल का मामला पिछली बीजेपी सरकार के समय का है.