Jharkhand ED Raid: झारखंड में एक और इंजीनियर के ठिकानों पर ईडी का छापा, टेंडर में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी के आरोप
Jharkhand ED Action: बताया गया कि रामपुकार राम के रांची सहित कई अन्य ठिकानों पर सोमवार दोपहर ईडी की टीमों ने दबिश दी है.
Jharkhand ED Raid News: ईडी ने झारखंड के ग्रामीण कार्य विकास विभाग के एक और इंजीनियर के ठिकानों पर छापामारी शुरू की है. इंजीनियर का नाम रामपुकार राम है, जो पांच दिन पहले गिरफ्तार किए गए विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के अधीन काम करते रहे हैं. बताया गया कि रामपुकार राम के रांची सहित कई अन्य ठिकानों पर सोमवार दोपहर से ईडी की टीमों ने दबिश दी है.
टेंडर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की सूचना
ईडी सूत्रों के अनुसार, चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम से रिमांड पर की जा रही पूछताछ के दौरान टेंडर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, रकम की अवैध लेनदेन और गलत तरीके से निवेश की कई सूचनाएं हाथ लगी है. बताया जा रहा है झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सड़कों के निर्माण, सरकारी भवनों और विकास से जुड़े कार्यों के टेंडर में गड़बड़ी के मामलों में बीरेंद्र राम के अधीनस्थ इंजीनियर रामपुकार राम भी अहम कड़ी रहे हैं. हालांकि रामपुकार राम के ठिकानों पर चल रही छापेमारी का विवरण अब तक सामने नहीं आया है.
ईडी ने बीते 21-22 रवरी को चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के रांची स्थित आवासों के अलावा जमशेदपुर, दिल्ली, सिवान, सिरसा के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी. स दौरान 25 लाख रुपये कैश और डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा के गहने बरामद किए गए थे. ईडी ने उनकी 100 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति का पता लगाया.
बता दें कि बीते दिनों ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन सुरक्षा प्रभारी डीएसपी विमल कुमार को पूछताछ के लिये समन भेजा था. ठेकेदार और कारोबारी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में दो एके 47 राइफल और 60 कारतूस बरामद हुए थे. प्रेम प्रकाश के ठिकाने से बीते अगस्त महीने में बरामद राइफल्स दो पुलिस जवानों के थे. बताया जाता है कि ये दोनों जवान सीएम सिक्योरिटी में तैनात थे, लेकिन उन्होंने अपने हथियार ठेकेदार के घर छोड़ रखे थे. केदार प्रेम प्रकाश को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल जेल में है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: जमशेदपुर के कदमा बाजार में लगी भीषण आग में 20 दुकानें जलीं, हुआ लाखों का नुकसान