Jharkhand ED Raid: ईडी ने खूंटी में झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल के यहां मारा छापा, जानें- क्या है पूरा मामला
Khunti News: अधिकारियों के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी और झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के परिसर की भी तलाशी की जा रही है.
ED Raid in Khunti: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Khunti) जिले में मनरेगा कोष में 18 करोड़ रुपये के कथित गबन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में झारखंड की खनन सचिव के परिसर सहित कई दूसरे ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की. अधिकारियों के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी और झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के परिसर की भी तलाशी की जा रही है.
यह मामला झारखंड के कनिष्ठ अभियंता राम बिनोद प्रसाद सिन्हा (Ram Binod Prasad Sinha) के खिलाफ 2020 में प्रवर्तन निदेशालय के पीएमएलए के तहत दर्ज मामले से जुड़ा है. केंद्रीय एजेंसी ने कुछ साल पहले झारखंड सतर्कता ब्यूरो के राम बिनोद प्रसाद सिन्हा के खिलाफ दर्ज की गई 16 प्राथमिकी और आरोपपत्रों का संज्ञान लिया था. इनमें राम बिनोद प्रसाद सिन्हा पर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने, जालसाजी और धन की हेराफेरी के जरिये 18 करोड़ रुपये के सरकारी धन का गबन करने का आरोप लगाया गया था.
झारखंड के अलावा यहां भी हो रही है छापेमारी
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि झारखंड, बिहार (Bihar) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 18 परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड के Palamu Tiger Reserve में इस साल अब तक करीब 1600 बार लग चुकी है आग, पढ़ें ये रिपोर्ट