Jharkhand ED Raid AK-47 Recovered: झारखंड (Jharkhand) में सत्ता के करीबी कारोबारी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के रांची (Ranci) स्थित ठिकाने पर चल रही ईडी (ED) की छापामारी के दौरान 2 एके-47 राइफलें बरामद की गई हैं. बताया जा रहा है कि ये राइफलें हरमू स्थित उसके ठिकाने पर एक आलमारी की तलाशी के दौरान मिलीं. इसके अलावा कुछ अन्य हथियारों की बरामदगी की भी सूचना है. इसकी जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित किया गया है. प्रेम प्रकाश को झारखंड के सत्ता के गलियारे में पावर ब्रोकर के रूप में जाना जाता है. ईडी की टीमों ने उसके और उसके करीबियों के 18 ठिकानों पर बुधवार सुबह से छापामारी शुरू की है. इसके पहले 25 मई को भी उसके आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारी में कई कीमती सामान बरामद किए गए थे. एक कंबोडियन कछुआ भी उसके घर से मिला था, जिसे बाद में एक चिड़ियाघर को सौंप दिया गया था. 


एनआईए को करनी चाहिए जांच 
एके-47 की बरामदगी की खबर फैलते ही प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेता राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर हो गए हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्विट कर कहा है कि, झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल जी के सहयोगी प्रेम प्रकाश जी के यहां सूत्रों के अनुसार ईडी ने एके-47 बरामद किया है. यानी वह आतंकवादी व नक्सलियों का सरगना है. एनआईए को इस मामले की जांच अपने हाथ में लेनी चाहिए.






'राज्य में सत्ता किस तरह के लोग चला रहे हैं'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि प्रेम प्रकाश की राज्य की सरकार में कितनी ऊंची पहुंच रही है, ये हर कोई जानता है. अब उसके आवास से एके-47 की बरामदगी इस बात का सबूत है कि राज्य में सत्ता किस तरह के लोग चला रहे हैं.


जांच एजेंसी को मिले इनपुट 
बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से हुई पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को कई इनपुट्स मिले थे, जिसके आधार पर अवैध खनन से जुड़े मामले पर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Prem Prakash Profile: झारखंड का सबसे बड़ा पावर ब्रोकर माना जाता है प्रेम प्रकाश, जानें कैसे सत्ता के गलियारे तक बनाई पहुंच 


ED Raid in Jharkhand: मनी लॉड्रिंग मामले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, रेड में बरामद हुए अहम दस्तावेज