Money Laundering ED Raid in Jharkhand: मनी लॉड्रिंग (Money Laundering) मामले में ईडी की अलग-अलग टीमों ने झारखंड (Jharkhand) के चर्चित व्यवसायी और कई राजनेताओं के करीबी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash), कोयला कारोबारी एमके झा और कुछ अन्य लोगों के 18 ठिकानों पर बुधवार सुबह से एक साथ छापामारी शुरू की. रेड में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए जाने की खबर है. रांची के अरगोड़ा चौक के पास वसुंधरा अपार्टमेंट के 8वें तल्ले पर स्थित प्रेम प्रकाश के दफ्तर, ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित एक स्कूल और अरगोड़ा चौक पर व्यवसायी एमके झा के मकान को ईडी की टीमों ने सुरक्षाबलों के साथ घेर लिया और तलाशी शुरू की. खबर है कि रांची में 12 ठिकानों के अलावा तमिलनाडु, बिहार, झारखंड और दिल्ली-एनसीआर में 6 ठिकानों पर रेड चल रही है. 


जांच एजेंसी को मिले इनपुट 
बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से हुई पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को कई इनपुट्स मिले थे, जिसके आधार पर अवैध खनन से जुड़े मामले पर कार्रवाई की जा रही है.


प्रेम प्रकाश से पूछताछ कर चुकी है ईडी 
गौरतलब है कि, इससे पहले 25 मई को भी ईडी ने प्रेम प्रकाश और एक अन्य व्यवसायी के 5 ठिकानों पर छापामारी कर कई दस्तावेज और कीमती सामान बरामद किया था. इसके बाद प्रेम प्रकाश से कई राउंड की पूछताछ भी हुई थी.


बढ़ सकती है कई लोगों की परेशानी 
इससे पहले झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के 2 दर्जन ठिकानों पर छापामारी के बाद ईडी ने झारखंड में 100 करोड़ से अधिक के माइनिंग घोटाले का पता लगाया था. सूत्रों के मुताबिक ईडी के ताजा छापों की कड़ियां इस मामले से भी जुड़ रही हैं. ईडी के इन छापों से राज्य में सत्ता से संबंधित कई लोगों और ब्यूरोक्रेसी की परेशानी बढ़ सकती है. प्रेम प्रकाश के संबंध राज्य के बड़े नेताओं और अफसरों से रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand ED Raid: CM हेमंत सोरेन के करीबी के ठिकानों पर ED की रेड, BJP सांसद बोले 'अगस्त पार नहीं होगा' 


Dumka News: एकतरफा प्यार में युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, BJP नेता ने कही बड़ी बात