IAS Pooja Singhal Case: मनीलांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार झारखंड की निलंबित आईएएस अफसर पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. ईडी ने पूजा सिंघल को बीते 11 मई को गिरफ्तार किया था और इसके बाद 12 मई से उन्हें पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया था. ईडी ने सोमवार को कोर्ट को बताया कि दोनों अभियुक्तों से अब तक हुई पूछताछ में मनीलांड्रिंग को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.
अदालत ने चार दिन के रिमांड की मंजूरी दी
इनसे बरामद मोबाइल और डिजिटल डिवाइस की जांच से कई ऐसे तथ्य सामने आये हैं जिनकी सच्चाई तक पहुंचने के लिए इनसे पूछताछ जारी रखना जरूरी है. ईडी के अधिवक्ता बीएमपी सिंह ने बताया कि पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही थी, इसलिए इन्हें शाम चार बजे अदालत में पेश किया गया. ईडी ने इनकी रिमांड 9 दिन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने चार दिन के रिमांड की मंजूरी दी.
IAS Pooja Singhal Case: ED जांच की आंच अब खनन विभाग तक पहुंची, अधिकारियों से पूछे गए ये सारे सवाल
ये चीजें हुई थी बरामद
बता दें कि झारखंड में 2009-10 में खूंटी और चतरा जिले में मनरेगा घोटाला हुआ था. इस दौरान पूजा सिंघल इन जिलों में उपायुक्त के रूप में पदस्थापित थीं. मामले की ईडी जांच के दौरान मनीलांड्रिंग की जानकारी मिली. इसी मामले को बीते 6 मई को ईडी ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. छापामारी के दौरान ये 19 करोड़ 31 लाख रुपये के साथ लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित कागजात बरामद किये गये थे.
ईडी को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं
पिछले दस दिनों से चल रही जांच के दौरान ईडी को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. उसने जांच का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार को पाकुड़ और दुमका जिले के जिला खनन पदाधिकारी से भी पूछताछ की. इसके पहले रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से भी पूछताछ की गयी थी.
ये भी पढ़ें-