Jharkhand: ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को किया तलब, भूमि घोटाले से जुड़े मामले में हो सकती है पूछताछ
ED summons CM Hemant Soren: ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को अपने कार्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया है. प्रदेश की सीएम से 12 दिसंबर को जांच अधिकारी भूमि घोटाला मामले में पूछताछ करेंगे.
![Jharkhand: ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को किया तलब, भूमि घोटाले से जुड़े मामले में हो सकती है पूछताछ Jharkhand ED summons CM Hemant Soren for land scam interrogated Jharkhand: ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को किया तलब, भूमि घोटाले से जुड़े मामले में हो सकती है पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/6e18dd3bf301960840f49dcb4cd416111702271606717645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: कथित झारखंड भूमि घोटाला (Jharkhand Land Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को तलब किया है. ईडी ने सीएम सोरेन को 12 दिसंबर को अपने कार्यालय में पेश होने को कहा है. जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी सीएम से भूमि घोटाला मामले में उनसे पूछताछ करेंगे.
ईडी ने सीएम को छठी बार जारी किया समन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. यह छठी बार है, जब ईडी ने सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है. सोरेन ने इससे पहले वित्तीय जांच एजेंसी के सभी समन को नजरअंदाज कर दिया था. ईडी ने सोरेन को 8 अगस्त, 19 अगस्त और 1 सितंबर को समन जारी कर क्रमश: 14, 24 अगस्त और 9 सितंबर को उसके सामने पेश होने को कहा था. उसके बाद ईडी ने चौथा समन जारी किया और उन्हें 23 सितंबर को उनके सामने पेश होने के लिए कहा. पांचवें समन में उन्हें 4 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा गया था. अभी तक सीएम ईडी की पूछताछ में शामिल होने से बचते रहे हैं.
इसलिए किया जा रहा टारगेट
इस मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शुरू से ही कहते आये हैं कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार और झारखंड राज्य के लोगों को केंद्र के इशारे पर जांच एजेंसियों द्वारा परेशान किया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियां प्रदेश सरकार को निशाना बना रही हैं. सीएम का आरोप है कि वह केंद्र सरकार के साथ तालमेल नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है. सीएम का दावा है कि 2020 में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल द्वारा निर्देशित जांच में अपनी चल और अचल संपत्ति का डिटेल सीबीआई को दिया गया था. ईडी सीबीआई से जरूरी जानकारी हासिल कर सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)