Jagarnath Mahato Passed Away: झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का गुरुवार (6 अप्रैल) की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. अस्पताल के एक वरिष्ठ उॉक्टर ने यह जानकारी दी. वह 57 वर्ष के थे और कोरोना काल में संक्रमण के चलते उनके फेफड़ों का प्रत्यारोपण किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले दिनों अस्वस्थ्य महसूस होने के बाद उन्हें यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें चेन्नई ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान सुबह उनका निधन हो गया.


सम्मान में दो दिनों का राजकीय शोक घोषित


उनके सम्मान में झारखंड सरकार ने छह अप्रैल से दो दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है. शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, 'हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे!'. सोरेन ने कहा कि अपूरणीय क्षति है. आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया. चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया.


सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित 


मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल की गुरुवार को होने वाली बैठक भी महतो के असामयिक निधन से स्थगित कर दी गई है. इस संबन्ध में राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय ने सूचना जारी की है. साथ ही आज से राज्य में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान राज्य में कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे.


फेफड़ों का चेन्नई के अस्पताल में कराया गया था प्रत्यारोपण 


इससे पूर्व चेन्नई स्थित एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल के चिकित्सक डा. अपार जिंदल ने बताया कि महतो ने आज अस्पताल में सुबह अंतिम सांस ली. कोरोना काल में कोराना संक्रमित होने के बाद महतो का इसी अस्पताल में इलाज किया गया था और नवंबर 2020 में उन्हें फेफड़े का प्रत्यारोपण किया गया था. जगरनाथ महतो के परिवार में उनका एक पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं. वह गिरिडीह के डुमरी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के चार बार विधायक रहे.


बीजेपी के उपाध्यक्ष रघुबर दास ने भी जताया शोक 


इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी जगरनाथ महतो के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विनम्र और मृदुभाषी राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी के आकस्मिक निधन की स्तब्ध करने वाली सूचना मिली. इस खबर पर विश्वास करना मुश्किल है. टाइगर के नाम से विख्यात जगरनाथ दा के जाने से झारखंड के राजनीतिक क्षेत्र में जो स्थान रिक्त हुआ है, उसे भरना संभव नहीं होगा.' दास ने कहा कि अपने बात- व्यवहार से वह पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच काफी लोकप्रिय थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं.


बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने पूरे राज्य के लिए दुखदायी बताया 


भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो जी के चेन्नई के अस्पताल में निधन की बेहद दुःखद सूचना मिली है. लंबे समय से बीमारी को हराते हुए योद्धा की भांति डंटे रहने वाले जगरनाथ जी का चले जाना पूरे झारखंड के लिए अत्यंत दुखदायी है. राजनैतिक मत भिन्नताओं के बावजूद व्यक्तिगत रूप से उनकी जीवटता का मैं सदैव प्रशंसक रहा हूं.


ये भी पढ़ें :Jagarnath Mahato Death: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी