Jagarnath Mahto Died: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन, आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
Jagarnath Mahto: जगरनाथ महतो के निधन पर राज्य सरकार ने झारखंड में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. आज उनका अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
Jagarnath Mahto Passed Away: झारखंड (Jharkhand) के स्कूली शिक्षा और मद्य निषेध उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) का गुरुवार को चेन्नई (Chennai) के एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को बोकारो (Bokaro) में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
राजकीय शोक की घोषणा
उन्होंने बताया कि महतो के निधन पर राज्य सरकार ने झारखंड में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे महतो का पार्थिव शरीर रांची (Ranchi) विधानसभा लाया जाएगा. मंत्री का पार्थीव शरीर दो बजे झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) पार्टी कार्यालय रांची लाया जाएगा. इसके बाद उसे पैतृक गांव सिमराकुली अलार्गो जे जाया जाएगा और भंडरीदह स्थित दामोदर नदी में उनका अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
मजीएम अस्पताल में थे भर्ती
जगरनाथ महतो की तबियत 14 मार्च को खराब हुई थी. इसके बाद उन्हें चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनको 2020 में कोरोना भी हुआ था. इसके बाद उनके फेफड़ों का ट्रांसप्लांट भी किया गया. उसके बाद से ही वो बिमार चल रहे थे. चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में करीब तीन हफ्तों से उनका इलाज चल रहा था. बुधवार रात को उनकी तबियत बिगड़ी और गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया.
तीन बार लगातार रहे विधायक
महतो झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र तीन बार लगातार विधायक रहने के बाद चौथी बार के अपने कार्यकाल में स्कूली शिक्षा मंत्री और मद्य निषेध उत्पाद मंत्री बने थे. जगरनाथ महतो का जन्म 31 जुलाई 1967 को हुआ था. वह झारखंड में बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के अलार्गो पंचायत अंतर्गत सिमराकुली गांव के निवासी थे.