Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto: झारखंड (Jharkhand) के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने पिछले साल भी इस परीक्षा का फॉर्म भरा था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे. 54 साल के जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक हैं. जगरनाथ महतो मैट्रिक पास हैं और उनका कहना है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी उम्र क्या है, पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि, उन्होंने इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा का फॉर्म भी भर दिया है. इंटर कॉलेज के कर्मचारियों ने उनके रांची स्थित आवास पर पहुंचकर फॉर्म भरवाया है.


2020 में भी भरा था फॉर्म
जगरनाथ महतो ने अगस्त, 2020 में अपनी विधानसभा क्षेत्र के नवाडीह इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स में एडमिशन लिया था. लेकिन, इसके एक महीने बाद ही वो कोरेना संक्रमित हो गए. लंबे समय तक कोमा में रहे, उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया, जहां फेफड़े के सफल प्रत्यारोपण और लगभग 9 महीने चले इलाज के बाद वो वापस झारखंड लौटे. उन्होंने फिर शिक्षा मंत्री का पद संभाला और खासे सक्रिय भी नजर आ रहे हैं. 


लोगों ने की आलोचना 
गौरतलब है कि, दिसंबर 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार बनी तो जगरनाथ महतो को मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री का ओहदा दिया गया. कई लोगों ने इस फैसले की आलोचना भी की, लेकिन जगरनाथ महतो का कहना है कि वो पूरी गंभीरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: छोटे भाई की पत्नी पर जेठ की गंदी नजर, पीड़ित महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार...बताई चौंकाने वाली बात


Jharkhand Coronavirus: सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले