झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का चंपाई सोरेन पर बड़ा बयान, 'BJP ने आदिवासी नेताओं को केकड़ा...'
Jharkhand Politics: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने BJP पर आदिवासी नेताओं के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि BJP में चंपई सोरेन और उनके बेटे को सम्मान नहीं मिला.

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा में बजट सत्र जारी है. तमाम मुद्दों को लेकर पक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (Ramdas Soren) ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का नाम लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल आदिवासी नेताओं के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के संदर्भ में कहा कि बीजेपी उनके साथ ठीक नहीं कर रही.
किसी राज्य का राज्यपाल ही बना दिया जाता- रामदास सोरेन
रामदास सोरेन ने कहा, "हम यही सुझाव देना चाहेंगे कि जिस सोच के साथ आप बीजेपी में शामिल हुए थे, वह यही थी कि आपको मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. लेकिन, हालात वैसे नहीं रहे, तो भी उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल तो बना ही सकते थे." उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि बीजेपी आदिवासियों के साथ कैसा व्यवहार करती है.
सारे आदिवासी नेता को केकड़ा बना दिया है- रामदास सोरेन
उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी में जितने भी आदिवासी नेता हैं, सबको केकड़ा बना के रख दिया गया है. चंपई दादा को मुख्यमंत्री बनाने और उनके बेटे को मंत्री बनाने की बात हुई थी, लेकिन अब उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है."
पत्रकारों ने जब सवाल किया कि क्या चंपाई सोरेन के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के दरवाजे खुले हैं, तो शिक्षा मंत्री ने कहा, "जेएमएम के दरवाजे हमेशा खुले हैं. पार्टी निर्णय लेती है कि किसे आना है और किसे नहीं." उन्होंने यह भी कहा कि जेएमएम ने चंपाई सोरेन को जितना सम्मान दिया, उतना किसी और को नहीं मिला. उन्होंने मामूली कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया, लेकिन अब वे कई आरोप लगाकर बीजेपी में चले गए हैं, और वहां भी उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा है.
रामदास सोरेन के इस बयान से झारखंड की राजनीति में हलचल मच गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी और चंपाई सोरेन इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

