Jharkhand Bandh in Ramgarh: रेलवे (Railway) की तरफ से रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Ranchi-New Delhi Rajdhani Express) के मार्ग में बदलाव और रांची-चोपन एक्सप्रेस (Ranchi-Chopan Express) रद्द किए जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को रामगढ़ (Ramgarh) चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआई) द्वारा आहूत रामगढ़ बंद के दौरान जिले में आम जनजीवन प्रभावित रहा. व्यापारियों और जिले के लोगों ने भी बंद का समर्थन किया. 


सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा 
आरसीसीआई के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने दावा किया कि बंद के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए सभी दुकानें, बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. अधिकांश वाहन नदारद रहने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. तिवारी ने बंद को 'सफल' बताया और इसे समर्थन देने के लिए व्यापारियों और जिले के लोगों को धन्यवाद दिया. उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मेवाड़ ने दावा किया कि राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदलने और रांची-चोपन एक्सप्रेस के रद्द होने से रामगढ़ में कारोबार और उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसे लेकर उचित कदम उठाने की मांग भी की गई है.


हिंसा की खबर नहीं 
उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) रामगढ़, मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि जिला प्रशासन ने बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया था और किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं मिली है. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई इलाकों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान, बर्फीली हवाएं कर रही हैं परेशान 


National Shooter konika layak की संदिग्ध स्थितियों में मौत, सोनू सूद बोले - टूट गया दिल