झारखंड विधानभा चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की लिस्ट, 5 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 'आपकी विकास पार्टी' प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड की चुनावी राजनीति में 'आपकी विकास पार्टी' ने एंट्री दस्तक दी है. आपकी विकास पार्टी के उम्मीदवार चुनावी रण में उतरेंगे. पांच विधानसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. विधानसभा चुनाव में आपकी विकास पार्टी का मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे का सुधार होगा. रांची प्रेस क्लब में आज (13 अक्टूबर) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनावी चिह्न का अनावरण किया. उन्होंने बताया कि आपकी विकास पार्टी का चुनावी चिह्न 'निब पेन' होगा.
पार्टी पदाधिकारियों ने विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने बताया कि प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य चुनाव में पार्टी की भागीदारी के प्रति जनता को आश्वस्त करना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आपकी विकास पार्टी ठोस नीतियों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. चुनाव चिह्न निब पेन पार्टी के विजन को समझने और समर्थन देने में मदद करेगा. आपकी विकास पार्टी ने पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. प्रत्याशियों की सूची के मुताबिक गांडेय से नौशाद आलम को टिकट दिया गया है.
आपकी विकास पार्टी ने जारी की पांच प्रत्याशियों की सूची
नाला से जयंतो बनर्जी आपकी विकास पार्टी के उम्मीदवार बनाये गये हैं. डुमरी से रकीब आलम विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. कोडरमा से कहकशां कमाल पर पार्टी ने दांव लगाया है. धनवार से मोहम्मद सगीर चुनावी समर में उतरेंगे. बड़कागांव से मोहम्मद खिताब अनवर के नाम का ऐलान किया गया है. बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द हो सकती है. चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान होने के बाद झारखंड में आचार संहिता लग जायेगी. चुनाव की घोषणा से पहले झारखंड का सियासी माहौल गर्म है. राज्य की प्रमुख पार्टियों ने जीत की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. झामुमो और बीजेपी में वार पलटवार का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें-