Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है. इस बीच प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक्स पोस्ट पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने गोगो दीदी योजना को लेकर कहा है कि यह प्रदेश के विकास के लिए वरदान साबित होगा. 


पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स पोस्ट में इस योजना को लेकर है, बीजेपी की सरकार बनने पर झारखंड में सभी महिलाओं को सम्मान मिलेगा. इस दियाा में बीजेपी की गोगो दीदी योजना आने वाले वर्षों में वरदान साबित होगा. 






उन्होंने कहा कि गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये तक की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की जाएगी. इससे महिलाओं जीवन में खुशहाली आएगी और वो आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएंगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार झारखंड में बीजेपी की जीत तय है. 


'मंईयां सम्मान महिलाओं को ठगने का प्रयास'


उन्होंने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार की मंईयां सम्मान योजना को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार द्वारा झारखंड की महिलाओं को ठगने का प्रयास किया जा रहा है. माताओं बहनों से फॉर्म भरवा कर कूड़े में फेंक दिया जा रहा है.


'जनता सिखाएगी सबक'


कांग्रेस झामुमो के पास जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं है। इसलिए, वो जनता को झूठे प्रचार तंत्र के माध्यम से दिग्भ्रमित करना चाहती हैं. विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता जेएमएम और कांग्रेस को जनता करारा जवाब देगी.


13 और 20 को होगा मतदान 


दरअसल, झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होना है. झारखंड में नई सरकार के गठन के लिए 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा होगा.


Jharkhand: हुसैनाबाद सीट से BSP प्रत्याशी ने असम CM के खिलाफ खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जानें वजह