Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में जेएमएम नेता और सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के निजी सचिव के आवास पर आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमारी पर राजनीति गरमाई हुई है. सत्तापक्ष इस पर बिफरा हुआ है तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा, ''ऐसा तो नहीं है कि कोई एजेंसी चुनाव के समय बैठ जाएगी. इसलिए किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए.''


बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''चुनाव में नेता अपने प्रचार में घूम रहे हैं और काम कर रहे हैं. कोई एजेंसी भी अपना काम करेगी. ऐसा तो नहीं है कि कोई एजेंसी चुनाव के समय बैठ जाएगी. इसलिए किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए. अगर हेमंत सोरेन चुनाव के समय प्रचार कर रहे हैं तो कर रहे हैं. हर एजेंसी के जिम्मे जो काम है वो उसे करेगी. इसमें किसी को परेशान नहीं होना चाहिए.'' 






अगर गलत नहीं किया तो क्यों डर रहे हेमंत - प्रतूल सहदेव


बीजेपी ने प्रतूल सहदेव ने कहा, ''देश की 140 करोड़ जनता को ईडी और सीबीआई से डर नहीं लगता है क्योंकि इन्होंने कुछ गलत नहीं किया. कुछ मुट्ठीभर लोग हैं जिन्होंने देश की संपदा को लूटा है. जो आर्थिक शोषण और दोहन किया. कैसे-कैसे रिकवरी होती रही है हेमंत सोरेन के करीबियों से, कांग्रेस के एक सांसद के घर जब रेड किया था तो 350 करोड़ की रिकॉर्ड रिकवरी हुई थी. कांग्रेस के लोग कितने भोले हैं कहते हैं कि कच्चे का व्यापार किया और टैक्स भरा है. ईडी और एनआईए भी जांच कर रही है क्योंकि उग्रवाद प्रभावित इलाका है.


तीर निशाने पर लगा है- प्रतूल सहदेव


प्रतूल सहदेव ने कहा, ''सीएम को इतनी मिर्ची क्यों लगती है. अगर आपने कुछ गलत नहीं किया है तो दुनिया की कोई एजेंसी आपको फंसा सकती है. अगर एजेंसियां फंसाएंगी तो उसके ऊपर अदालते हैं. ऐसी सूचना है कि हवाले के जरिए अरबों रुपये चुनाव में भेजा जाना था. आईटी की रेड ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. सीएम का रिएक्शन साफ दिखा रहा है कि तीर निशाने पर लगा है.''


ये भी पढ़ें- JMM नेता गणेश चौधरी पर IT रेड, कल्पना सोरेन ने कहा- 'सब चंपाई सोरेन के इशारे पर हो रहा'