Jharkhand BJP Candidates List: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार (20 अक्टूबर) को अपने 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में चंपाई सोरेन, बाबू लाल मरांडी और सुदर्शन भगत का नाम भी शामिल है. बीजेपी की इस लिस्ट में परिवारवाद हावी होता नजर आ रहा है, जिसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निशाना भी साधा है.


बीजेपी की पहली लिस्ट पर JMM के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा है. लिखा गया है, "यह तो मात्र कुछ नाम हैं. असल लिस्ट तो काफी बड़ी है. लगातार पति-पत्नी, पिता पुत्र की पार्टी कहने वाले-क्यों नहीं एक बार अपने गिरेबान में झांक लेते हैं. दल बदलुओं की लिस्ट तो इससे भी बड़ी है. परिवारवाद पर ज्ञान देने वालों-क्या इन सीटों पर आपको कार्यकर्ता नहीं मिले?"


झामुमो ने परिवारवाद पर बीजेपी को घेरते हुए उम्मीदवारों के नाम के साथ उनके रिश्ते भी बताए हैं. इसमें रघुबर दास-पूर्णिमा साहू (ससुर-बहू), चंपई सोरेन-बाबूलाल सोरेन (पिता-पुत्र), मीरा मुंडा-अर्जुन मुंडा (पति -पत्नी), गीता कोड़ा-मधु कोड़ा (पति-पत्नी), अमित मंडल-रघुनंदन मंडल (पुत्र-पिता), रोशन लाल चौधरी-CP चौधरी- सुनीता चौधरी-सुदेश महतो (भाई-भाई-भाभी-भतीजा), रागिनी सिंह-संजीव सिंह (पति- पत्नी), अरुण ऊरांव- गीता ऊरांव (पति-पत्नी), भानु प्रताप शाही-हेमंत प्रताप शाही (पुत्र-पिता), पुष्पा देवी-मनोज कुमार (पति-पत्नी), आलोक कुमार चौरसिया-अनिल चौरसिया (पुत्र-पिता), उज्ज्वल दास- उपेंद्र नाथ दास (पुत्र-पिता), शत्रुघ्न महतो-ढुल्लू महतो (भाई-भाई) का नाम शामिल है.



हेमंत सोरेन के खिलाफ अभी कोई प्रत्याशी तय नहीं
बीजेपी की पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. इसके अलावा 2 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. बरहेट और टुंडी सीट के लिए बीजेपी ने अभी कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. बरहेट सीट से हेमंत सोरेन ने 2014 और 2019 में जीत हासिल की है. इस बार भी उन्होंने बरहेट सीट से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है.


वहीं टुंडी सीट पर भी अभी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. इस सीट पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो दावेदारी कर रहे हैं. चर्चा है कि सुदेश महतो सिल्ली के साथ टुंडी सीट से भी चुनाव लड़ना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें: झारखंड: BJP कैंडिडेट लिस्ट जारी होते सामने आई नेताओं की नाराजगी, इस पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा