Jharkhand Election 2024: बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची कल यानी 20 अक्टूबर को जारी कर सकती है. यह जानकारी असम के सीएम और झारखंड में बीजेपी के चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को दी है. बीजेपी झारखंड में 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''प्रत्याशियों की घोषणा आज भी शाम को हो सकती है और कल भी हो सकती है लेकिन कल जरूर हो जाएगी. झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी.''






एनडीए में हुई सीट साझेदारी के तहत बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि आजसू को 10 सीटों दी गई हैं. दो सीट जेडीयू और एक चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-रामविलास के खाते में गई है. झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. मतगणना 23 नवंबर को कराई जानी है. 


सत्तारूढ़ महागठबंधन कौन कितने सीटों पर लड़ेगा, अभी तस्वीर साफ नहीं


झारखंड में बीते पांच वर्षों से जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की सरकार है. बीजेपी सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी है तो महागठबंधन अपनी जीत दोहराने के लिए प्रयास कर रहा है. इसी के तहत शनिवार को हेमंत सोरेन और राहुल गांधी की मुलाकात हुई.


इस मुलाकात के बाद यह जानकारी दी गई कि 81 सदस्यीय विधानसभा में 70 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी की 11 सीटें आरजेडी, सीपीएम-माले और अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई है. हालांकि जेएमएम और कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें - झारखंड में NDA के सीट शेयरिंग पर आया चिराग पासवान का बयान, एक सीट मिलने पर क्या कहा?