Jharkhand Election 2024:  पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आदिवासियों के मुद्दे पर दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी विरोधी पार्टी है. कांग्रेस ने आदिवासियों पर गोली चलवाने का काम किया था. कांग्रेस पार्टी ने झारखंड के आंदोलन को कुचल दिया है.


राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प पर कहा था कि आदिवासियों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा था, ''हसदेव अरण्य में पुलिस बल के हिंसक प्रयोग से आदिवासियों के जंगल और जमीन के जबरन गबन का प्रयास आदिवासियों के मौलिक अधिकार का हनन है.''


राहुल गांधी के इस बयान पर आई चंपाई की प्रतिक्रिया
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि ''छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान विधानसभा में सर्वसम्मति से हसदेव के जंगल को न काटने का प्रस्ताव पारित हुआ था - 'सर्वसम्मति' मतलब विपक्ष यानी तत्कालीन बीजेपी की भी सम्मिलित सहमति! मगर, सरकार में आते ही न तो उन्हें यह प्रस्ताव याद रहा और न हसदेव के इन मूल निवासियों की पीड़ा और अधिकार.''


चुनाव तैयारी पर यह बोले चंपाई
वहीं, चंपाई ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारी तैयारी बहुत अच्छी चल रही है. चंपाई सोरेन लोकसभा चुनाव के बाद जेएमएम छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. हेमंत सोरेन के जेल जाने पर चंपाई को सीएम बनाया गया था लेकिन जेल से हेमंत की वापसी पर दोबारा उन्होंने कमान ले ली  थी. जिसके बाद से चंपाई की नाराजगी सामने आ रही थी और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा था और अपमानित किए जाने का आरोप लगाया था. 


चंपाई ने हाल ही में हरियाणा चुनाव के नतीजे आने के बाद ट्वीट किया था, "झारखंड को झांकी, हरियाणा अभी बाकी है.'' उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह दावा भी किया कि झारखंड की जनता तैयार है और इस बार राज्य में परिवर्तन होगा. 


ये भी पढ़ें- झारखंड में कब जारी होगी BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्टी, हिमंत बिस्व सरमा ने दी ये बड़ी जानकारी