Jharkhand Election 2024: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बरहेट विधानसभा सीट से आज (24 अक्टूबर) अपना नामांकन दाखिल कर दिया. झारखंड में कल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. जेएमएम के कई प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया है जिसमें हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) भी शामिल हैं. उन्होंने गांडेय से नामांकन दाखिल किया है.


नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने 24 अक्टूबर को शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की थी. 49 वर्षीय हेमंत सोरेन झारखंड में तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. वह 2014 से बरहेट से विधायक हैं. 






हेमंत सोरेन ने पहली बार जुलाई 2013 में झारखंड के सीएम पद की शपथ ली थी. दूसरी बार 2019 में महागठबंधन की सरकार बनने पर उन्होंने फिर सीएम पद की शपथ ली. हालांकि इसी साल जनवरी में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. जिस वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. हेमंत को हालांकि हाई कोर्ट से जमानत मिल गई जिसके बाद 4 जुलाई को उन्होंने फिर सीएम पद की शपथ ली.


बरहेट में हेमंत का अब तक का प्रदर्शन


हेमंत सोरेन ने 2019 में बीजेपी के सिमोन माल्टो को बरहेट से हराया था. हेमंत को 73,725 वोट हासिल हुआ था जबकि सिमोन के खाते में 47,985 वोट गए थे.  2014 में हेमंत के सामने हेमलाल मुर्मू थे. हेमंत को 62,515  वोट मिले थे जबकि हेमलाल दूसरे स्थान पर रहे और उनके समर्थन में 38,428 वोट पड़े.


झारखंड में झारखंड में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. यहां नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को गी जाएगी जबकि 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है. यहां की सभी 81 सीटों पर चुनाव 13 नवंबर को कराए जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.


ये भी पढे़ं- Jharkhand Election: 'जयराम महतो वोट कटवा', कांग्रेस के जेपी पटेल का बड़ा बयान, सुदेश महतो को क्या कह दिया?