'झारखंड को धर्मशाला बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को....', हेमंत सोरेन सरकार पर CM योगी का हमला
Jharkhand Election 2024: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड की जनता को कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के बहकावे में नहीं आना चाहिए क्योंकि ये घुसपैठियों के हितैषी हैं.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के भवनाथपुर में सोमवार को चुनावी रैली में सत्तारूढ़ गठबंधन पर हमला करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि ''ये गरीबों को लूट रहे हैं. ये लोग सुरक्षा के लिए खतरा है. ये तीन परिवार हैं एक रांची में बैठता है एक पटना में बैठता है और एक दिल्ली में बैठता है. ये तीनों का परिवार के बाहर कोई विकास की सोच नहीं है.''
सीएम योगी ने कहा कि झारखंड में संसाधनों पर पूरी तरह से लूट मचा रखी है. अराजकता व्याप्त है. त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाने नहीं देते हैं. नौजवान पलायन करने के लिए मजबूर हैं.
कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी, ये तीन परिवार…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 11, 2024
झारखण्ड को एक धर्मशाला बनाकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को अराजकता फैलाने की पूरी छूट दे रखे हैं… pic.twitter.com/3umFZc5VGQ
झारखंड को बना दिया रोहिंग्याओं का धर्मशाला- सीएम योगी
सीएम योगी ने भवनाथपुर की जनता से अपील करते हुए कहा, ''कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी के बहकावे में नहीं आना है क्योंकि यह लोग आपके हितैषी नहीं है. यह लोग बंग्लादेशियों, घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के ही हितैषी हैं. झारखंड को एक धर्मशाला बनाकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को अराजकता फैलाने की पूरी छूट दे रखी है.''
सीएम योगी ने गिनाए बीजेपी के काम
बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के काम गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा, ''पूरे देश में पीएम मोदी के आने के बाद से पिछले साढ़े चार वर्ष से हर गरीब वर्ग को फ्री राशन की सुविधा का लाभ पहुंच रहा है. 80 करोड़ लोगों को फ्री का राशन मिल रहा है. चार करोड़ को आवास मिला है. 10 करोड़ गरीबों को एक-एक शौचालय, 10 करोड़ गरीबों के घर में उज्ज्वला योजना का कनेक्शन, 12 करोड़ किसानों सम्मान निधि का लाभ मिला. मोदी जी ने यह भी घोषणा कर दी है 70 वर्ष के ऊपर के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा.''
ये भी पढ़ें- Jharkhand: सीएम योगी के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे पर बोले लालू यादव का बड़ा बयान, 'ये तो हवा में ही उड़...'