झारखंड में CPM का कांग्रेस-जेएमएम पर बड़ा आरोप, शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंची
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच सीपीआई-एम ने सत्तारूढ़ जेएमएम के खिलाफ निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी है. यह चिट्ठी चुनाव चिह्न को लेकर लिखी गई है.
Jharkhan Election 2024: सीपीआई-एम (CPI-M) ने कांग्रेस और जेएमएम पर आरोप लगाया है कि वह बिना इजाजत उसकी पार्टी का चुनाव चिह्न इस्तेमाल कर रही है. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई गई है. सीपीआई-एम झारखंड में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का हिस्सा नहीं है और अपने दम पर कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
सीपीआई-एम के राज्य सचिव ओम प्रकाश कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम शिकायती चिट्ठी में लिखा है, ''कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया-एम झारखंड में स्वतंत्र रूप से 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राज्य में इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच हुए सीट शेयरिंग में सीपीआई-एम शामिल नहीं है. हमारी पार्टी के राज्य मुख्यालय को सभी जगह से यह सूचना मिल रही है कि कांग्रेस और जेएमएम द्वारा चुनाव प्रचार में हमारे चुनाव चिह्न का उपयोग किया जा रहा है. जिससे हम जहां चुनाव लड़ रहे वहां भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है.''
सीपीआई-एम ने निर्वाचन आयोग से की यह शिकायत
चिट्ठी में अनुरोध किया गया है, ''आपसे आग्रह है कि सीपीआई-एम झारखंड राज्य कमिटी की इस आपत्ति को दर्ज करते हुए हमारी पार्टी के चुनाव चिह्न के दुरुपयोग पर रोक लगाई जाए. इस पत्र के साथ सीपीआई-एम के चुनाव चिह्न उपयोग करने का कुछ प्रमाण संलग्न है.'' प्रकाश कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीपीआई-माले, कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी है. हमारी पार्टी का सिंबल हथौड़ा, दरांती और एक तारा है.
सीपीआई-माले और सीपीआई-एम के चुनाव चिह्न में हुआ भ्रम ?
दरअसल, सीपीआई-माले का चुनाव चिह्न हथिया और दरांती है. संभवत: इस वजह से भी भ्रम की स्थिति पैदा हुई हो सकती है. चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत जेएमएम 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने 30 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. आरजेडी सात और सीपीआई-माले चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के प्रस्तावक रहे मंडल मुर्मू को सिर काटने की धमकी, हाल ही में BJP में हुए हैं शामिल