झारखंड में मतदान से एक दिन पहले ED की रेड, JMM नेता मनोज पांडे का BJP पर बड़ा आरोप
ED Raid: जेएमएम नेता मनोज पांडे ने झारखंड में ईडी की रेड को बीजेपी की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां अभी तक एक भी सबूत पेश नहीं कर पाई है.
ED Raid Before Jharkhand Election 2024 Voting: झारखंड और पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह से बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच ईडी की छापेमारी को बीजेपी की साजिश करार दिया है. जेएमएम के नेताओं का कहना है कि ऐसा बीजेपी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए करवा रही है, जो जांच एजेंसियों का दुरुपयोग है.
जेएमएम नेता मनोज पांडे के मुताबिक, "आप चुनाव से पहले ऐसी कवायद करते हैं और एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश करते हैं. केंद्रीय एजेंसियों ने अब तक जो भी छापेमारी की उसमें कुछ नहीं हुआ. न ही वो कुछ बरामद कर पाए. अभी तक ईडी एक भी सबूत पेश नहीं कर पाई है."
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On ED raids in Jharkhand and West Bengal in a money laundering case linked to Bangladeshi infiltration, JMM leader Manoj Pandey says, "You do such exercises before the elections and try to set a narrative. Whatever exercise the central agencies have… pic.twitter.com/cgCoz8NzpD
— ANI (@ANI) November 12, 2024
'चुनाव हारने के कगार पर BJP'
मनोज पांडे ने आगे कहा, "इसके बावजूद केंद्रीय एजेंसियों को केंद्र सरकार के दबाव के आगे झुकना पड़ता है. ईडी की छापेमारी उसी का प्रतीक है. बीजेपी एक बार फिर झारखंड में बुरी तरह हार रही है. इस सच्चाई को स्वीकार करने की जरूरत है."
13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान
ईडी की रेड रांची सहित झारखंड के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार सुबह से चल रही है. ईडी की ये कार्रवाई बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में चल रही है. बता दें कि रांची समेत 43 सीटों पर पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर 13 नवंबर को वोटिंग है. इससे ठीक एक दिन पहले ईडी की कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है.