महिलाओं को 2500 रुपये, 450 रुपये में सिलेंडर, CM हेमंत सोरेन ने JMM के घोषणापत्र में किए बड़े वादे
Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है.आज ही सत्तारूढ़ जेएमएम ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम ने आज (11 नवंबर) अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. 22 पन्ने के अपने घोषणापत्र में जेएमएम ने कृषि, शिक्षा, रोजगार, महिला, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, उद्योग, शहरी विकास, पर्यटन और खेल कूद के क्षेत्र में बड़े वादे किए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा वादा आरक्षण को लेकर किया गया है जिसे बढ़ाकर 67 फीसदी करने की बात कही गई है.
घोषणापत्र की अहम बातें
स्थानीय लोगों के अधिकार
पिछड़ों को 27 प्रतिशत, आदिवासियों को 28 प्रतिशत और दलितों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
केंद्र सराकार के पास बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये वापस लाने के लिए संघर्ष करेंगे.
कृषि
1.किसाानों को 0% ब्यााज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा.
2. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3100 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा.
शिक्षा एवं रोजगार
60,000 पदों पर शिक्षक, 15,000 पदों पर प्रधानाध्यापक, 2500 पदों पर क्लर्क, 5000 नर्स, 1500 डॉक्टर, 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी.
500 सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना की जाएगी.
स्वास्थ्य
राज्य के सभी जरूरतमंद परिवारों को 15 लाख रुपये के अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा.
रााज्य भर में विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में 100 नर्सिंग महाविद्यालय की शुरुआत की जाएगी.
खााद्य सामाजिक सुरक्षा
जरूरतमंद परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर.
राज्य के सभी गरीब व्यक्ति को प्रति महीने 7 किलोग्राम चावल और दो किलोग्राम दाल उपलब्ध कराया जाएगा.
महिला अधिकार
राज्य सरकार की सभी नियुक्तियों में में महिलााओं के लिए 33 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाएंगे.
राज्य की सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये सम्मान राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
उद्योग एवं व्यापार
छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों का ऋण माफ किया जाएगा.
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों के लिए राज्य सरकार क्रेडिट गारंटी योजना लेकर आएगी. जिसके तहत राज्य के उद्यमी पांच करोड़ रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकेंगे.
राज्यकर्मी
राज्य कर्मियों की पुरानी पेंशन को सुरक्षित रखते हुए उनके एनपीएस खाते में जमा राशि को केंद्र सरकार से वापस लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
सभी अनुबंध कर्मियों को पांच लाख रुपये तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा.
खेल-कूद
खेल-कूद के क्षेत्र में पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक विभिन्न पदों का सृजन करते हुए हजारों स्थानीय युवक-युवतियों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जाएगी.
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताों में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Exclusive: अगर BJP चंपाई सोरेन को CM बना दे तो? बाबूलाल मरांडी बोले, 'हमें इसमें...'