Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में टकी-टकी लगाकर काउंटिंग की घड़ी का इंतजार किया जा रहा है. आज सुबह (23 नवंबर) 8 बजे पोस्टल बैलट के साथ वोटों की गिनती शुरू होनी है. राजनीतिक पार्टियां अपने गुणा-गणित में लगी हुई हैं तो निगाहें उन प्रत्याशियों पर भी है जिसकी उम्मीदवारी से दलों की साख दांव पर है. झारखंड में एनडीए बना इंडिया गठबंधन की लड़ाई में सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी यह उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा तो आइए जान लेते हैं कि किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे हैं.
एनडीए का सीट समीकरण
एनडीए के बैनर तले बीजेपी, आजसू, जेडीयू और लोजपा एक साथ चुनाव लड़ रही है. सबसे ज्यादा प्रत्याशी बीजेपी ने उतारे हैं. राज्य की 81 में से 68 सीटों पर बीजेपी ने अपना कैंडिडेट उतारा है. गठबंधन में आजसू को 10 सीट दी गई. जेडीयू को एक और चिराग पासवान की लोजपा-रामविलास को एक सीट दी गई है. 2019 में बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा था और 79 उम्मीदवार उतारे थे जबकि आजसू ने 53 प्रत्याशी घोषित किए थे.
एनडीए के वीआईपी कैंडिडेट
एनडीए के वीआईपी कैंडिडेट की बात करें तो बाबूलाल मरांडी जिन्होंने पिछला चुनाव बीजेपी से अलग होकर लड़ा था, इस बार वह बीजेपी का हिस्सा हैं और धनवारी से मैदान में हैं. हाल ही में जेएमएम छोड़ बीजेपी से जुड़ने वाले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सरायकेला से प्रत्याशी हैं. पूर्व सीएम और मौजूदा राज्यपाल रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास जमशेदपुर पूर्व से मैदान में हैं. शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन जामताड़ा और मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से प्रत्याशी बनाई गई हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता सरयू राय की सीट बदल गई है और वह जमशेदपुर पश्चिम से मैदान में हैं.
इंडिया गठबंधन का सीट समीकरण
जेएमएम 2019 की ही तरह 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो कांग्रेस को पिछले बार से एक सीट कम दी गई है और वह 30 सीटों पर चुनाव मैदान में है. आरजेडी के सात और सीपीआई-माले के चार प्रत्याशी मैदान में हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन से अलग जेकेएलएम 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
इंडिया गठबंधन के वीआईपी कैंडिडेट
सीएम हेमंत सोरेन एकबार फिर अपनी परंपरागत बरहेट सीट से प्रत्याशी हैं. बरहेट आरक्षित सीट है. उनकी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन गांडेय से उम्मीदवार हैं. हेमंत के विश्वासपात्र और मंत्री इरफान अंसारी को जामताड़ा से टिकट दिया गया है जो कि हेमंत की भाभी सीता सोरेन के खिलाफ मैदान में हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम से प्रत्याशी हैं. उनके सामने जेडीयू के सरयू राय हैं. दुमका से हेमंत के भाई बसंत सोरेन प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से मारी बाजी, 81 में से 68 सीटों पर ज्यादा किया वोट