'चंपई सोरेन पीठ में छुरा घोंपने वाले...', झामुमो प्रत्याशी के लिए प्रचार में उतरे पप्पू यादव ने साधा निशाना
Jharkhand Election 2024: सरायकेला विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का मुकाबला झामुमो के गणेश महाली से है. सांसद पप्पू यादव ने गणेश महाली के लिए चुनाव प्रचार किया.
Jharkhand Assembly Election 2024: बिहार से सांसद पप्पू यादव झारखंड में चुनाव प्रचार करने उतरे. उन्होंने सरायकेला में झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के लिए वोट मांगे. बता दें कि झामुमो इंडिया गठबंधन की प्रमुख सहयोगी पार्टी है.
पप्पू यादव ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और चंपई सोरेन पर निशाना साधा. गम्हरिया पहुंचने पर सांसद पप्पू यादव का जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में आजसू के बागी नेता पूर्व जिलाध्यक्ष सनी सिंह और राजद के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.
पप्पू यादव ने 2 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर लोगों से संपर्क किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड को बर्बाद करना चाहते हैं. चंपई सोरेन को उन्होंने पीठ में छुरा घोंपने वाला धोखेबाज बताया. सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, मधु कोड़ा और चंपई सोरेन ने झारखंड के अस्तित्व को ही समाप्त कर दिया. पप्पू यादव ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला.
झारखंड के चुनाव प्रचार में उतरे सांसद पप्पू यादव
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अडाणी समूह को 1900 एकड़ जमीन देकर आदिवासियों को उजाड़ दिया. उन्होंने कहा कि गणेश महाली आपका प्रत्याशी नहीं बेटा है. छठ पर्व की शुभकामना देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि प्रसाद खाने के बाद जरूर वोट करें.
झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली नेता नहीं आपका बेटा है. पप्पू यादव ने बताया कि 25 नवंबर को संसद का सत्र शुरू होगा. उन्होंने सदन में बिहार की बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने की बात कही. बता दें कि दिवाली का त्योहार खत्म होने और छठ पर्व के बीच चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ ली है. इंडिया और एनडीए गठबंधन के दिग्गज नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. प्रत्याशियों को जिताने के लिए दोनों गठबंधन के नेताओं ने ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें-
किसान आंदोलन, राम रहीम, UCC, NRC, CM हेमंत सोरेन ने BJP को कई मुद्दों पर घेरा