झारखंड में बुधवार (13 नवंबर) को पहले चरण के लिए 43 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसमें जमशेदपुर वेस्ट विधानसभा की सीट भी शामिल है. यहां से जेडीयू के उम्मीदवार सरयू राय ने वोटिंग से पहले जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बन्ना गुप्ता और एआईएमआईएम के उम्मीदवार बाबर खान के बीच दूसरे पायदान के लिए लड़ाई होगी. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान भाई वोट करेंगे तो उनकी जीत का मार्जिन बढ़ जाएगा.


सरयू राय ने कहा, "मैं चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम क्षेत्र में भी गया हूं. चूंकि मैं पहले बीजेपी में था, अभी बीजेपी के सपोर्ट से हूं तो आम तौर पर मुसलमान परहेज करते हैं. मैं तो अपने मुस्लिम भाइयों से कहता हूं कि अगर आप मुझे वोट दीजिएगा तो मैं ज्यादा वोटों से जीतूंगा. मार्जिन ज्यादा रहेगा. आप वोट नहीं दीजिएगा तो मार्जिन कम रहेगा. जीतना तो मुझे ही है, ये बात मैं आपसे कहता हूं. अब आपको तय करना है कि आप क्या करेंगे." बता दें कि जेडीयू, बीजेपी और आजसू गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं.






जेडीयू उम्मीदवार ने कहा, "इलाके में 80 बूथ ऐसे हैं जो जहां 100 फीसदी मुसलमान हैं. हम लोगों को उस पर जीरो, एक, दो, तीन वोट मिलता है. वो वोट एक साथ मिले, बन्ना गुप्ता का ये प्रयास है. बाकी जो नॉन मुस्लिम वोट हैं, वो आपस में बंट जाएं ताकि इनको फायदा हो."


बन्ना गुप्ता पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि बन्ना गुप्ता हेमंत सोरेन की सरकार में सबसे भ्रष्ट मंत्री हैं. यहां की जनता उनसे छुटकारा पाना चाहती है." 


सरयू राय ने दावा किया कि राहुल गांधी की सभा में भीड़ नदारद थी. एक तरह से उनका फ्लॉप शो था. जितने वादे उन्होंने किए हैं, वो ये बता दें कि जिन राज्यों में उनकी सरकार है उनमें से किसी राज्य में उन्होंने ये सब काम करवाए हैं?


झारखंड में 43 सीटों पर कल पहले चरण की वोटिंग, 2019 के नतीजों में किसका पलड़ा था भारी?