Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण का मतदान खत्म, कहां सबसे ज्यादा, कहां कम वोटिंग? जानें
Jharkhand Election 2024 Phase 1: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर 600 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी चुनावी किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के चुनाव के तहत मतदान संपन्न हो गया. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक यहां 64.86 प्रतिशत वोटिंग हुई. ये आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा है. 2019 में 63.90 फीसदी मतदान हुआ था. अंतिम डाटा तैयार होगा तो मुमकिन है कि इसमें 1-1.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिले.
शाम पांच बजे तक के जिलावार आंकड़ें को देखें तो चतरा में 63.26 फीसदी, पूर्वी सिंहभूम में 64.87 फीसदी, गुमला में 69.01 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा लोहरदग्गा में 73.21 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इसके बाद सरायकेला-खरसावां में 72.19 फीसदी मतदान हुआ. सबसे कम हजारीबाग में 59.13 फीसदी वोटिंग हुई.
पहले चरण में झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, लातेहार,रांची, लोहरदगा, हजारीबागी, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसांव और पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदान कराया गया. पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक छह सीटों पर मतदान कराया गया. इसके बाद पलामू में पांच, पश्चिमी सिंहभूम और रांची में पांच-पांच, हजारीबाग और सरायकेला में तीन-तीन, गढ़वा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा में 2-2 और कोडरमा में एक सीट पर मतदान कराया गया.
कहां कितनी हुई वोटिंग
झारखंड में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था. दोपहर तीन बजे तक राज्य के 15 जिलों में से सबसे अधिक मतदान सरायकेला में हुआ. इसके बाद लोहरदगा (65.99 प्रतिशत), गुमला (64.59 प्रतिशत), सिमडेगा (64.31 प्रतिशत), खूंटी (63.35 प्रतिशत), लातेहार (62.81 प्रतिशत), गढ़वा (61.06 प्रतिशत), पश्चिमी सिंहभूम (60.35 प्रतिशत), रामगढ़ 59.22 प्रतिशत) , पूर्वी सिंहभूम (58.72 प्रतिशत),चतरा (58.23 प्रतिशत), कोडरमा (58.13 प्रतिशत), हजारीबाग (57.16 प्रतिशत), पलामू (56.57 प्रतिशत),और रांची (53.40 प्रतिशत) में मतदान हुआ.
झारखंड की 43 में से 17 सीट सामान्य वर्ग, 20 अनुसूचित जनजाति और छह अनुसूचित जाति के लिए है. मतदान के लिए 15,344 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. इनमें 1152 महिलाओं द्वारा संचालित थे जबकि 24 ऐसे बूथ थे जिसका संचालन दिव्यांगों द्वारा किया जा रहा था.
पहले चरण की हॉट सीट
पहले चरण की 43 सीटों पर 683 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से केवल 73 ही महिला हैं. पहले चरण की हॉट सीटों में चंपाई सोरेन की सरायकेला, रांची, जमशेदपुर पश्चिम, जगन्नाथपुर और जमशेदपुर पूर्व शामिल है. रांची में बीजेपी नेता चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह और जेएमएम की महुआ मांझी के बीच मुकाबला है. जगन्नाथपुर में बीजेपी की गीता कोड़ा और कांग्रेस नेता सोना राम आमने-सामने हैं. जमशेदपुर पूर्व में कांग्रेस के अजय कुमार के सामने पूर्णिमा दास हैं जो कि रघुबर दास की बहू हैं. जमशेदपुर पश्चिम से मंत्री बन्ना गुप्ता का मुकबला जेडीयू के सरयू राय से है.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन का आरोप, 'झारखंड की छवि खराब करने की पूरी कोशिश कर रही BJP'