Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के गिरीडीह में चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दावा किया कि कांग्रेस (Congress) यह कह रही है कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''कांग्रेस का प्रभारी गुलाम अहमद मीर कह रहा है कि घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे जो बांग्लादेश से अपने देश में आ गए हैं.''


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''जेएमएम और कांग्रेस वाले इन्हें देश में घुसाते हैं. इनके कागज बनाते हैं. इनका वोटर कार्ड बनाते हैं. इनका राशन कार्ड बनाते हैं. इनका आधार कार्ड बनाते हैं. लाखों घुसपैठ हमारी धरती पर घुस आए हैं.''






शिवराज की अपील, झारखंड को बचा लो


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''बांग्लादेशी घुसपैठिए क्या करते हैं? इन्होंने कई जगह आदिवासी बेटियों से शादी करके उनके नाम की जमीनें कब्जा लीं. पंजायत चुनाव लड़वा कर उसपर कब्जा किया. धीरे-धीरे घुसपैठिए घुसते जा रहा हैं हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. रोजगार पर कब्जा कर रहे हैं और बेटियों को कब्जा कर रहे हैं. एक दिन वो एक आएगा कि तुम कम हो जाओगे वो ज्यादा हो जाएंगे तो तुम्हारा क्या होगा? यह झारखंड की धरती संकट में है. तुम्हारा मामा कहना है कि उनसे इस झारखंड को बचा लो.''


JMM-RJD-कांग्रेस गठबंधन ने जनजीताय अस्मिता से किया समझौता- शिवराज


शिवराज सिंह चौहान ने बगोदर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नागेंद्र महतो के लिए प्रचार किया. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "JMM-कांग्रेस और RJD के ठगबंधन वाली सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. वोट के लिए जनजातीय अस्मिता का सौदा किया जा रहा है.  अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है. 23 नवंबर को 'कमल' खिलेगा और झारखंड के विकास का सूर्योदय होगा.''


ये भी पढ़ें- Jharkhand 1st Phase Election: झारखंड में वोटिंग में पिछड़ गया रांची, 51.50 फीसदी ही मतदान, सबसे ज्यादा कहां हुआ?