Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार चंपाई सोरेन सरायकेला सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार गणेश महाली को हराया. चंपाई सोरेन इस सीट से 7वीं बार चुनाव जीते हैं.
सरायकेला विधानसभा सीट से तीसरे स्थान पर जेएलकेएम के उम्मीदवार प्रेम मार्डी रहे. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को बढ़त
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों से पता चलता है कि झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन में शामिल पार्टियां जीत की ओर अग्रसर है.
झारखंड की 81 विधानसभा सीट में से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत ‘इंडिया’ गठबंधन 57 सीट पर आगे है, जबकि बीजेपी नीत एनडीए 24 सीट पर आगे है.
झारखंड में किस पार्टी को कितनी सीटों पर बढ़त?
ताजा रुझानों के मुताबिक INDIA गठबंधन में शामिल JMM 34, कांग्रेस 17 और आरजेडी 5 और सीपीआई ML(L) 1 सीट पर आगे है. मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, बीजेपी 20, चिराग पासवान की एलजेपी (R)-1, जेडीयू-1 सीट पर आगे है.
बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोट डाले गए थे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था. पहले चरण में 43 सीट पर और दूसरे चरण में 38 सीट पर मतदान हुआ था. इस बार इस चुनाव में कुल 1,211 उम्मीदवार खड़े हु थे. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा.
इन उम्मीदवारों में हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत कई बड़े और अहम चेहरे खड़े हुए थे. चुनाव में 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ था जो 2000 में राज्य का गठन होने के बाद से सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें: