(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड सरकार में होगी कल्पना सोरेन की एंट्री? जीत के बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज
Jharkhand Election Results 2024: हेमंत सोरेन के जेल जाने पर कल्पना सोरेन झारखंड की राजनीति में सक्रिय हुईं, उपचुनाव जीता और एकबार फिर विधानसभा चुनाव जीत कर अपनी ताकत का अहसास कराया है.
Jharkhand Assembly Election Results 2024: झारखंड के निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पार्टी में एक शक्तिशाली नेता के रूप में उभरी हैं. कल्पना के लिए राजनीति कभी उनकी पहली पसंद नहीं थी. इसी साल की शुरुआत में जब हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया तो कल्पना ने राजनीति में कदम रखा. उपचुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में जीत ने इस चर्चा को तेज कर दिया है कि क्या कल्पना सोरेन भी नई कैबिनेट का हिस्सा होंगी.
कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट से चुनाव जीतने के बाद पति हेमंत सोरेन और दोनों बेटों के साथ अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें वह 'विन' का निशान दिखा रही थीं. अपने पति की कानूनी लड़ाइयों से पैदा हुई व्यक्तिगत और राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद, 48 वर्षीय कल्पना ने एक लचीली और तेजतर्रार नेता होने क परिचय दिया है. कल्पना बीजेपी के विरोध में एक मुखर व्यक्तित्व के रूप में उभरीं.
कल्पना की राजनीतिक यात्रा को ऐसे मिली गति
कल्पना का नेतृत्व विशेष रूप से लोकसभा चुनावों के दौरान प्रमुख हो गया, जहां उन्होंने जोरदार प्रचार किया और झारखंड में जेएमएम के प्रयासों का नेतृत्व किया, जिससे उन्हें आदिवासी समुदायों और अन्य लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ. जुलाई में अपने पति की जेल से रिहाई और उसके बाद हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कल्पना के राजनीतिक उत्थान को महत्वपूर्ण गति मिली. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आदिवासी स्वभाव से ही उत्पीड़न के आगे नहीं झुकते.
उपचुनाव के बाद कल्पना ने नहीं देखा पीछे
कल्पना की राजनीतिक यात्रा 4 मार्च को गिरिडीह जिले में जेएमएम के 51वें स्थापना दिवस समारोह से शुरू हुई, जहां उन्होंने दावा किया कि 2019 में हेमंत सोरेन सरकार के सत्ता में आने के बाद से विरोधियों द्वारा उनके खिलाफ एक साजिश रची गई थी. जून में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हुए गांडेय उपचुनाव में कल्पना ने अपने बीजेपी नेता दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से हराया और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
कल्पना के पास है इंजीनियरिंग और MBA की डिग्री
इस विधानसभा चुनाव में कल्पना ने 200 रैलियां कर पार्टी में नया जोश भर दिया है और एक ताकतवर चेहरा बनकर उभरी हैं. यह बता दें कि कल्पना ने अपनी स्कूली शिक्षा ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा में पूरी की है. उन्होंने भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री हासिल की.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election Result: झारखंड की सभी 81 सीटों के नतीजे, एक क्लिक में जानें कौन कहां से जीता?